सेक्टर-17 में बना पुलिस चौकी भवन, एसपी ने किया उद्घाटन

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : हरियाणा पुलिस की ओर से यहा के सेक्टर-17 में पुलिस चौकी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Jun 2018 06:22 PM (IST) Updated:Wed, 13 Jun 2018 06:22 PM (IST)
सेक्टर-17 में बना पुलिस चौकी भवन, एसपी ने किया उद्घाटन
सेक्टर-17 में बना पुलिस चौकी भवन, एसपी ने किया उद्घाटन

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ :

हरियाणा पुलिस की ओर से यहा के सेक्टर-17 में पुलिस चौकी के लिए नया भवन बनाया गया है। इसका एसपी पंकज नैन ने उद्घाटन किया। आसौदा पुलिस चौकी को अब यहीं पर शिफ्ट किया जाएगा।

बहादुरगढ़ के सेक्टर 17 में हरियाणा पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन की ओर से इस चौकी का निर्माण किया गया है। जल्द ही चौकी भवन में कामकाज शुरू हो जाएगा। करीब 1500 वर्ग गज में दस महीने में तैयार हुए पुलिस चौकी भवन पर लगभग 75 लाख की लागत आई है। पुलिस कर्मचारियों की सुविधा के मद्देनजर नवनिर्मित चौकी में इंचार्ज के लिए अलग ऑफिस सहित अनुसंधानकर्ताओं व अन्य पुलिस कर्मचारियों के लिए पर्याप्त संख्या में कमरे बनाए गए हैं। नई चौकी में बैरक, शौचालय, रसोई सहित तमाम सुविधाएं उपलब्ध होंगी। एसपी पंकज नैन की ओर से नव निर्मित चौकी के प्रागण में पौधरोपण भी किया गया।

एसपी ने कहा कि कर्मचारियों को पुरानी आसौदा चौकी के भवन की अपेक्षा यहा अधिक सुविधाएं मिलेंगी। साथ ही यहा के उद्योगपतियों में भी सुरक्षा का भाव होगा। अगले कुछ दिनों में यहा कामकाज शुरू हो जाएगा।

दो कमरों में चल रही है आसौदा पुलिस चौकी

आसौदा चौकी फिलहाल दो ही कमरों में चल रही है। न तो पर्याप्त कमरे हैं और न ही अन्य सुविधाएं। ऐसे में पुलिस कर्मियों को कामकाज करने में भी दिक्कतें होती हैं। इस चौकी के यहा से सेक्टर-17 में शिफ्ट होने के बाद पुलिस कर्मियों को कामकाज करने में दिक्कतें नहीं होगी।

इस अवसर पर डीएसपी भगतराम, हरियाणा पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन रोहतक के एक्सईएन हरीश शर्मा, एसडीओ अंकुर तथा जेई विजय सहित थाना प्रबंधक सदर बहादुरगढ़ निरीक्षक जसबीर सिंह, थाना प्रबंधक यातायात बहादुरगढ़ निरीक्षक अशोक कुमार, थाना प्रबंधक शहर बहादुरगढ़ निरीक्षक सुमित कुमार तथा थाना प्रबंधक लाइनपार बहादुरगढ़ निरीक्षक संदीप कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मचारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी