एक दूधिये ने दूसरे को पहले कार से मारी टक्कर, फिर रॉड से किया हमला

निलौठी गांव के दो दूध विक्रेताओं में गांव के ही एक पशुपालक से दूध खरीदने पर विवाद हो गया। बाद में एक ने दूसरे को पहले तो कार से टक्कर मारी और फिर उस पर लोहे की रॉड से हमला किया। इसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गया। उसे रोहतक पीजीआइ रेफर किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 45 वर्षीय सुरेंद्र पुत्र मोहन और इसी गांव का अमित दूध विक्रेता हैं। दोनों में गांव के पशुपालक बल्

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Mar 2020 11:03 PM (IST) Updated:Tue, 03 Mar 2020 06:15 AM (IST)
एक दूधिये ने दूसरे को पहले कार से मारी टक्कर, फिर रॉड से किया हमला
एक दूधिये ने दूसरे को पहले कार से मारी टक्कर, फिर रॉड से किया हमला

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ :

निलौठी गांव के दो दूध विक्रेताओं में गांव के ही एक पशुपालक से दूध खरीदने पर विवाद हो गया। बाद में एक ने दूसरे को पहले तो कार से टक्कर मारी और फिर उस पर लोहे की रॉड से हमला किया। इसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गया। उसे रोहतक पीजीआइ रेफर किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 45 वर्षीय सुरेंद्र पुत्र मोहन और इसी गांव का अमित दूध विक्रेता हैं। दोनों में गांव के पशुपालक बल्लू से दूध खरीदने पर विवाद हो गया। अमित ने सुरेंद्र को बल्लू से दूध खरीदने से मना किया था। मगर उसने खरीद लिया। बाद में सुरेंद्र ने अमित की नाराजगी दूर करने के लिए दूध न खरीदने की बात कही थी। आरोप है कि जब बहादुरगढ़ में दूध बेचकर सुरेंद्र अपनी बाइक पर गांव जा रहा था, तब रास्ते में पीछे से एक कार की उसकी बाइक में टक्कर लगी। इससे वह गिर गया। बाद में उसी कार से अमित उतरकर आया। उसे हाथ में लोहे की रॉड थी। उसने गड्ढे में गिरे सुरेंद्र पर रॉड से वार किए। इसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गया। इसके बाद अमित फरार हो गया। सुरेंद्र को उसके परिजन खरखौदा के अस्पताल लेकर गए। वहां से उसे रोहतक रेफर किया गया।

chat bot
आपका साथी