समाज कल्याण विभाग में बजट जारी कराने के लिए सौंपा ज्ञापन

समाज कल्याण विभाग में बजट जारी कराने के लिए सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Feb 2019 12:26 AM (IST) Updated:Wed, 13 Feb 2019 12:26 AM (IST)
समाज कल्याण विभाग में बजट जारी कराने के लिए सौंपा ज्ञापन
समाज कल्याण विभाग में बजट जारी कराने के लिए सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़:

भूमि बचाओ संघर्ष समिति और अन्य किसान संगठनों के सदस्यों ने एसडीएम कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन दिया है। ज्ञापन के माध्यम से समाज कल्याण विभाग में विभिन्न योजनाओं में बजट जारी कराने की मांग की गई है ताकि लाभ पात्रों तक सरकार की इन योजनाओं का सीधा लाभ मिल सके।

ज्ञापन के माध्यम से संगठनों के सदस्यों ने बताया कि सरकार द्वारा हादसों में मारे गए खेतिहर मजदूर, किसान, विकलांग अन्य पात्रों के लिए घोषित स्कीम और योजनाओं पर पीड़ितों को देने के लिए राशि 3 महीने से नहीं आ रही है। विभाग के इन योजनाओं के खाते खाली हैं। किसान नेता प्रदीप धनखड़, डा. शमशेर ¨सह, वजीर राठी, अनु, जलवीर छिकारा, संजय प्रजापति, राजेंद्र ¨सह, सुनील वर्मा आदि ने एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन देते हुए समाज कल्याण विभाग के खातों में बजट जारी करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि बजट खत्म होने के कारण योजनाओं के लाभान्वित पीड़ित परिवार प्रतिदिन सरकारी कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं, जबकि डिमांड राशि कब विभाग को प्राप्त होगी इसकी सूचना किसी भी सक्षम अधिकारी के पास नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार की ओर से जल्द ही बजट जारी नहीं किया गया तो वे सड़कों पर प्रदर्शन करेंगे।

chat bot
आपका साथी