सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता में मान ¨सह स्कूल रहा प्रथम

हरियाणा पुलिस द्वारा तीसरे चरण की जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता का शनिवार को बालौर रोड स्थित आइडीटीआर में आयोजन हुआ। विद्यार्थियों ने इसमें बढ़-चढ़कर भाग लिया। यातायात पुलिस प्रभारी सतीश कुमार एसआइ तथा यातायात समन्वयक सत्यप्रकाश एएसआइ की देखरेख में यह आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में ब्रह्मशक्ति संजीवनी अस्पताल, पारले बिस्किट कंपनी और विजय कैंपस का सराहनीय योगदान रहा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Dec 2018 11:04 PM (IST) Updated:Sat, 08 Dec 2018 11:04 PM (IST)
सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता में मान ¨सह स्कूल रहा प्रथम
सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता में मान ¨सह स्कूल रहा प्रथम

जागरण संवाददाता, बहाुदरगढ़

हरियाणा पुलिस द्वारा तीसरे चरण की जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता का शनिवार को बालौर रोड स्थित आइडीटीआर में आयोजन हुआ। विद्यार्थियों ने इसमें बढ़-चढ़कर भाग लिया। यातायात पुलिस प्रभारी सतीश कुमार एसआइ तथा यातायात समन्वयक सत्यप्रकाश एएसआइ की देखरेख में यह आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में ब्रह्मशक्ति संजीवनी अस्पताल, पारले बिस्किट कंपनी और विजय कैंपस का सराहनीय योगदान रहा। पहली श्रेणी में मान ¨सह हाइ स्कूल लाइनपार बहादुरगढ़ ने प्रथम, एब्ले•ा स्कूल झज्जर ने द्वितीय व नवज्योति स्कूल लकड़िया झज्जर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। द्वितीय श्रेणी में मान ¨सह हाई स्कूल ने प्रथम, नवज्योति स्कूल ने द्वितीय तथा एब्ले•ा स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तृतीय श्रेणी में मान ¨सह हाई स्कूल ने प्रथम, एब्ले•ा स्कूल ने द्वितीय तथा नवज्योति स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

चौथे स्तर पर राजकीय आइटीआइ बहादुरगढ़ ने प्रथम, पी डी एम पॉलीटेक्निक बहादुरगढ़ ने द्वितीय तथा वैश्य आर्य शिक्षण महाविद्यालय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिला स्तर पर जिन टीमों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है वे सभी रेंज स्तर पर रोहतक में अन्य जिलों की टीमों से मुकाबला करेंगी। प्रतियोगिता में झज्जर जिला के सड़क सुरक्षा संगठन के सभी सदस्यों की अहम भूमिका रही। इनमें सचिव सुधीर भारद्वाज, सह सचिव रवींद्र सैनी, सलाहकार सतीश शर्मा, ¨प्रस, प्रवीन कुमार, रवि पंवार मुख्य रूप से उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में अपना भरपूर सहयोग दिया।

chat bot
आपका साथी