मेहंदीपुर डाबोदा कलां में हुई कबड्डी प्रतियोगिता

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़: गांव मेहंदीपुर डाबोदा कलां में ओपन मिनी हरियाणा स्टाइल कबड्डी प्रतियोगित

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Mar 2019 05:51 PM (IST) Updated:Mon, 25 Mar 2019 05:51 PM (IST)
मेहंदीपुर डाबोदा कलां में हुई कबड्डी प्रतियोगिता
मेहंदीपुर डाबोदा कलां में हुई कबड्डी प्रतियोगिता

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़: गांव मेहंदीपुर डाबोदा कलां में ओपन मिनी हरियाणा स्टाइल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शिव शक्ति युवा संगठन की ओर से ब्लॉक समिति चेयरमैन संघ के अध्यक्ष युद्धवीर भारद्वाज की अध्यक्षता में यह प्रतियोगिता हुई। आयोजन समिति की ओर से युद्धवीर का जोरदार स्वागत किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रदेश से 30 टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता में भीठमरा की टीम ने अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम को हराकर मैच जीता, जबकि बेरी द्वितीय व नाहरी व सामन पूठी की टीम तृतीय स्थान पर रही। युद्धवीर भारद्वाज ने कहा कि आज खेलों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। खेलों में भाग लेने से शारीरिक विकास होने के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है। युवा वर्ग को चाहिए कि वह समय-समय पर आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में अवश्य भाग लें। इस मौके पर ब्रिगेडियर खजान दलाल, कर्नल तेज दलाल, अजय दलाल, परमजीत चेयरमैन, बिल्लू पहलवान, अशोक गुप्ता, रोहित बरवाला, धर्मपाल दलाल, फूल कंवार प्रधान, राजेश प्रधान, धीरे, चंद्र भान, सतबीर, सतपाल, मेजर दीवान, दलेल, संजय आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी