इनेलो कार्यकर्ताओं ने पूर्व उपप्रधानमंत्री देवीलाल को दी श्रद्धांजलि

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़: भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की पुण्यतिथि इन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Apr 2018 12:19 AM (IST) Updated:Sat, 07 Apr 2018 12:19 AM (IST)
इनेलो कार्यकर्ताओं ने पूर्व उपप्रधानमंत्री देवीलाल को दी श्रद्धांजलि
इनेलो कार्यकर्ताओं ने पूर्व उपप्रधानमंत्री देवीलाल को दी श्रद्धांजलि

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़:

भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की पुण्यतिथि इनेलो कार्यकर्ताओं ने श्रद्धापूर्वक मनाई। इस अवसर पर बहादुरगढ़ के देवीलाल पार्क में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इनेलो जिलाध्यक्ष कर्मबीर राठी, हलकाध्यक्ष राजबीर परनाला सहित कार्यकर्ताओं ने पुण्यतिथि पर स्व. देवीलाल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनके दिखलाए मार्ग पर चलने का प्रण लिया।

जिलाध्यक्ष कर्मबीर राठी ने कहा कि चौधरी देवीलाल मजदूर, किसान हितैषी और गरीबों के मसीहा थे। उन्होंने जीवन भर किसानों, गरीब और मेहनतकश कमेरे वर्गो के जीवन को अच्छा बनाने के लिए संघर्ष किया। चौधरी देवीलाल ने अपने कार्यकाल में मेहनतकश लोगों के कल्याण के लिए ऐसी नीतिया बनाई, जिनका आज तक लोगों को लाभ मिल रहा है। हलकाध्यक्ष राजबीर परनाला ने कहा कि चौधरी देवीलाल ने प्रधानमंत्री का पद ठुकराकर राजनीति में एक ऐसी मिसाल कायम की जिसका उदहारण आज भी दिया जाता है। जिला संगठन सचिव नरदेव दहिया, पूर्व जिप चेयरमैन नरेद्र देशवाल, योगेंद्र दलाल, पार्षद प्रवीण छिल्लर, नरेश जून, धर्मबीर फौजी, तेजा पहलवान, राजसिंह पूर्व सरपंच, राजू दलाल पूर्व पार्षद, राजेश तंवर पूर्व पार्षद,धर्म कादयान पूर्व पार्षद, जयविरेद्र दलाल, किशन पूर्व सरपंच, भूप सिंह राठी, संदीप अहलावत, विक्रम दलाल,संजीव मलिक, रितेश छिकारा, रमेश राठी, हरदीप छिकारा, रितेश छिकारा, धीरराज खटक, संदीप जाखौदा, सुमित शर्मा, मास्टर रणसिंह, सूबेदार सत्यव्रत कादयान, राज सिंह राठी, दलजीत दलाल, सुमेर राठी, उमेद सैन, सोनू राणा, जगत, अंकित दलाल, मोनू राठी, कुलदीप भारद्वाज आदि ने देवीलाल पार्क में पुष्प अर्पित कर चौधरी देवीलाल को श्रद्धांजलि दी। बहादुरगढ़ में श्रद्धाजंलि देने के बाद सभी कार्यकर्ता दिल्ली किसान घाट पर चौधरी देवीलाल की पुण्यतिथि पर आयोजित सर्व धर्म प्रार्थना सभा में भाग लेने के लिए दिल्ली रवाना हुए।

chat bot
आपका साथी