सेक्टर छह में अवैध कब्जों की भरमार, एचएसवीपी नहीं दे रहा कोई ध्यान

- ग्रीन बेल्ट व पटेल नगर रोड पर नाले के साथ लगती जमीन पर किया सेक्टर वासियों ने कब्जा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Nov 2020 06:30 AM (IST) Updated:Mon, 23 Nov 2020 06:30 AM (IST)
सेक्टर छह में अवैध कब्जों की भरमार, एचएसवीपी नहीं दे रहा कोई ध्यान
सेक्टर छह में अवैध कब्जों की भरमार, एचएसवीपी नहीं दे रहा कोई ध्यान

- ग्रीन बेल्ट व पटेल नगर रोड पर नाले के साथ लगती जमीन पर किया सेक्टर वासियों ने कब्जा - 20 से 30 फीट तक कब्जा करके लोगों ने बनाए पक्के स्ट्रक्चर, किसी ने पार्किंग स्थल बनाया तो कोई कर रहा बागवानी फोटो-2: जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़:

शहर के सबसे पुराने सेक्टर छह में इन दिनों अवैध कब्जों की भरमार है। ये अवैध कब्जे बाहर के लोगों ने सेक्टर में नहीं किए हैं बल्कि खुद सेक्टरवासियों ने किया है। सेक्टर के अधिकांश लोगों ने अपने मकानों के बाहर ग्रीन बेल्ट व पटेल नगर रोड की तरफ से भारी मात्रा में अवैध कब्जे कर लिए हैं। 20 से 30 फीट क अवैध कब्जा करके लोगों ने पक्के स्ट्रक्चर बना लिए हैं। कोई पार्किंग स्थल बनाए हुए है तो कोई बागवानी कर रहा है। मकानों के बाहर पक्की चहारदीवारी करके ये अवैध कब्जे किए गए हैं। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की ओर से इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इससे अवैध कब्जा करने वाले लोगों के हौंसले और भी बुलंद हो गए हैं। अब तो हर रोज मकान मालिकों की ओर से अपने-अपने मकानों के बाहर अवैध कब्जे किए जाने लगे हैं। पटेल नगर रोड पर तो आलम यह है कि यहां पर नाले पर पक्की पुलिया बनाकर लोगों ने न केवल इस तरफ अपना गेट लगा लिया है बल्कि 20 से 30 फीट तक चहारदीवारी करके कब्जे कर लिए हैं। यहीं हाल सेक्टर दो के डिवाइडिग रोड का है। पटेल नगर रोड व सेक्टर दो डिवाइडिग रोड तो नियम के अनुसार सेक्टर वासी अपना गेट भी नहीं लगा सकते हैं लेकिन लोगों ने न केवल बड़े गेट लगाकर अपनी इंट्री इस तरफ से कर ली है बल्कि अवैध कब्जा करके बागवानी व पार्किंग भी बना ली है। सेक्टर छह निवासी आरएस दहिया ने बताया कि एचएसवीपी की ओर से मकानों के सामने जो जमीन ग्रीन बेल्ट के लिए छोड़ रखी है, उस पर लोगों ने कब्जे करके उसे पक्का कर दिया है। न तो लोग पर्यावरण के बारे में सोच रहे हैं और ना ही एचएसवीपी इन अवैध कब्जा करने वालों पर कोई कार्रवाई कर रहा है। दहिया ने प्रशासन से इस मामले को संज्ञान में लेते हुए कड़ी कार्रवाई करने और कब्जे हटाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी