दसवीं की संस्कृत की परीक्षा में पकड़े गए तीन नकलची

दसवीं की संस्कृत की परीक्षा में पकड़े गए तीन नकलची

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Mar 2019 12:56 AM (IST) Updated:Wed, 20 Mar 2019 12:56 AM (IST)
दसवीं की संस्कृत की परीक्षा में पकड़े गए तीन नकलची
दसवीं की संस्कृत की परीक्षा में पकड़े गए तीन नकलची

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा की संस्कृत की परीक्षा में भी कई विद्यार्थी नकल के सहारे थे। ऐसे ही तीन परीक्षार्थियों को नकल करते हुए दबोच लिया गया। तीनों केस जसौरखेड़ी गांव के राजकीय स्कूल में बने परीक्षा केंद्र में पकड़े गए। तीनों के यूएमसी बनाए गए। उधर, बारहवीं कक्षा में पूरे उपमंडल में एक ही विद्यार्थी ने कृषि विषय की परीक्षा दी। बाहरी हस्तक्षेप रोकने के लिए कई परीक्षा केंद्र भवनों पर पुलिस और होमगार्ड के जवान तैनात रहे।

मंगलवार को दसवीं कक्षा की संस्कृत, कृषि, गृह विज्ञान समेत कई विषयों की परीक्षा थी तो बारहवीं की मिलिट्री साइंस, कृषि व अन्य विषयों की परीक्षा हुई। बारहवीं का बहादुरगढ़ उपमंडल में एक ही परीक्षार्थी था। इस विद्यार्थी ने शहर के रेलवे रोड पर बने परीक्षा केंद्र में कृषि विषय की परीक्षा दी। बोर्ड और प्रशासन द्वारा गठित उड़नदस्तों ने परीक्षा केंद्रों का दौरा किया। बोर्ड द्वारा गठित उड़न दस्ते ने अजय सिंह के नेतृत्व में बहादुरगढ़ उपमंडल के कई परीक्षा केंद्रों का दौरा किया। जब यह उड़न दस्ता जसौरखेड़ी गांव के राजकीय विद्यालय में बने परीक्षा केंद्र पर पहुंचा तो तीन विद्यार्थियों को नकल करते हुए काबू कर लिया गया। तीनों नकल की पर्ची छुपाए बैठे थे। इस पर उनके यूएमसी बनाए गए। अन्य उड़नदस्तों ने भी कई परीक्षा केंद्रों का दौरा किया मगर उनको नकल के केस नहीं मिले। ----परीक्षा केंद्रों के अंदर रहा कड़ा पहरा कई परीक्षा केंद्रों पर बाहरी हस्तक्षेप को रोकने के लिए पुलिस और होमगार्ड के जवानों की संख्या बढ़ाई गई है। रेलवे रोड के राजकीय विद्यालय की छत पर बने परीक्षा केंद्र के अंदर कई जवान तैनात थे। हालांकि इस दिन नकल की पर्चियां फेंकने वाले ज्यादा नजर नहीं आए। अब 22 मार्च को बारहवीं कक्षा की भूगोल विषय की परीक्षा होगी।

chat bot
आपका साथी