अधिकाश शहर में आज तीन घटे गुल रहेगी बिजली

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम की ओर से 33केवी इटरलिंक व सिटी फीडर पर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 May 2018 11:06 PM (IST) Updated:Fri, 11 May 2018 11:06 PM (IST)
अधिकाश शहर में आज तीन घटे गुल रहेगी बिजली
अधिकाश शहर में आज तीन घटे गुल रहेगी बिजली

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ :

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम की ओर से 33केवी इटरलिंक व सिटी फीडर पर शनिवार को मरम्मत कार्य किया जाएगा। इसके लिए 20 से ज्यादा कर्मचारी व अधिकारियों की देखरेख में काम किया जाएगा।

शनिवार की सुबह 7 बजे से लेकर लगभग 10 बजे तक शहर के अधिकाश हिस्से में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

निगम के शहरी उपमंडल अभियंता अजय सिंहरोहा ने बताया कि अंधड़ के दौरान बिजली निगम की लाइनों के साथ कई बार पेड़ों की टहनिया टकरा जाती है, इससे लाइन में फाल्ट आ जाता है। इसी समस्या से निजात पाने के लिए शनिवार को सुबह तीन घटों तक शहरी क्षेत्र के बीच से गुजर रही 33केवी इंटरलिंक फीडर के अलावा सिटी फीडर पर मरम्मत कार्य किया जाएगा। यह कार्य बेहतर बिजली आपूर्ति को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लगभग तीन घटे तक छिकारा कॉलोनी, गाव साखोल, पुराना औद्योगिक क्षेत्र, नई बस्ती, बराही रोड, काठ मंडी, अनाज मंडी, मॉडल टाउन, अग्रवाल कॉलोनी, विवेकानंद नगर, धर्मविहार, वेदात नगर, गाव परनाला, लाइनपार क्षेत्र के पटेल पार्क से जुड़ा शकर गार्डन, बहराणिया बस्ती के अलावा कुछ अन्य हिस्सा, टीचर कॉलोनी, रेलवे रोड, नाहरा-नाहरी रोड, रोहतक रोड सहित कुछ अन्य हिस्से में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। उपमंडल अभियंता ने बताया कि जैसे ही मरम्मत कार्य पूरा हो जाएगा, उसके तुरत बाद बिजली आपूर्ति सुचारू हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी