पर्यावरण संरक्षण के प्रति गंभीर हों

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़: कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की ओर से उपमंडल कृषि अधिक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jun 2018 11:04 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jun 2018 11:04 PM (IST)
पर्यावरण संरक्षण के प्रति गंभीर हों
पर्यावरण संरक्षण के प्रति गंभीर हों

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़:

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की ओर से उपमंडल कृषि अधिकारी डा. सुनील कौशिक के नेतृत्व में कृषि अधिकारियों ने सोमवार को पौध रोपण कार्यक्रम की शुरूआत की। कार्यालय प्रागण में गुलमोहर का पौधा लगा कर कार्यक्रम की शुरूआत की।

डा. सुनील कौशिक ने पौधरोपण के बाद बताया कि हमारे जीवन में पौधे एक अनमोल रत्‍‌न हैं। आज हमारे सामने सबसे बड़ी समस्या पर्यावरण संरक्षण की है। प्रदूषण के कारण सास लेना कठिन हो गया है। हम सबका नैतिक दायित्व है कि हम अपने पर्यावरण संरक्षण के प्रति गंभीर हो, क्योंकि हम कहीं भूल रहे हैं कि पर्यावरण बचेगा तभी जीवन बचेगा, जिनके द्वारा वायु प्रदूषण, बढ़ते तापमान व अनेक प्रकार की बीमारियों को नियंत्रित रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमें सच्चे तन व मन से कम से कम एक पौधा प्रति वर्ष लगाकर उसकी देखभाल करनी चाहिए ताकि हम अगली पीढ़ी को एक स्वस्थ धरोहर सौंप सके। उन्होंने सभी किसानों से सलाह दी है कि किसान यदि अपने खेतों की मेढ़ों पर पौधारोपण अवश्य करे ताकि फसलों को मौसम के कुप्रभाव से बचाया जा सके।

कार्यक्रम में विभाग के डा. महावीर मलिक, डा. अजित रूहील, डा. देवराज ओहल्यान, डा. प्रदीप कुमार, डा. कुलदीप सिंह, डा. सुनील कुमार, डा. सतीश मेहरा, डा. रोहित वत्स, डा. अशोक कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी