शहर में फिर एटीएम कार्ड बदलकर खाते से निकाले रुपये

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : शहर में धोखे से एटीएम कार्ड बदलकर खाते से पैसे चोरी कर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Aug 2017 03:01 AM (IST) Updated:Wed, 23 Aug 2017 03:01 AM (IST)
शहर में फिर एटीएम कार्ड बदलकर खाते से निकाले रुपये
शहर में फिर एटीएम कार्ड बदलकर खाते से निकाले रुपये

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ :

शहर में धोखे से एटीएम कार्ड बदलकर खाते से पैसे चोरी करने की वारदातें थम नही रही है। पुलिस की लगातार अपील के बावजूद लोग इस तरह की ठगी से नहीं बच पा रहें है। शहर थाना में ऐसा ही एक और नया मामला सामने आया है।

शहर के झज्जर रोड स्थित श्याम कालोनी निवासी हवा सिंह इस घटना के शिकार हुए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर बताया कि हवा सिंह रेलवे रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से पैसे निकलवाने के लिए गया था। वहा पर एक शख्स पहले से मौजूद था। उसने धोखे से हवा सिंह का एटीएम कार्ड बदल लिया। उस वक्त हवा सिंह को इसका आभास नही हो पाया। बाद में अज्ञात शख्स ने हवा सिंह के खाते से 12, 893 रुपये निकाल लिए। जब उसके पास खाते से पैसे कटने की सूचना आई, तब उसने एटीएम कार्ड संभाला। उधर, शहर थाना में हवा सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

लगातार हो रही घटनाएं

शहर में एटीएम कार्ड बदलने की घटनाएं भी लगातार हो रही है। पुलिस की हिदायतों के बावजूद लोग इस तरह की ठगी करने वालों के जाल में फंस रहे है। पिछले एक सप्ताह में इस तरह की घटनाओं के तीन केस दर्ज हुए है। इनमें से एक घटना में तो 15 वर्षीय किशोर को पकड़ा भी गया था।

-----

इस तरह की घटनाओं को लेकर पुलिस गंभीर है। लोगों को भी इस पर सावधानी बरतनी चाहिए। किसी भी अंजान से एटीएम केबिन में मदद न लें और फोन पर किसी को कोई जानकारी न दें।

--प्रदीप कुमार, एसएचओ, सिटी बहादुरगढ़।

chat bot
आपका साथी