छह माह से वेतन न मिलने पर आंगनबाड़ी वर्कर्स ने प्रदर्शन कर जताया रोष

छह माह के बकाया वेतन को लेकर बुधवार को शहर में प्रदर्शन किया

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Nov 2020 07:00 AM (IST) Updated:Thu, 19 Nov 2020 07:00 AM (IST)
छह माह से वेतन न मिलने पर आंगनबाड़ी वर्कर्स ने प्रदर्शन कर जताया रोष
छह माह से वेतन न मिलने पर आंगनबाड़ी वर्कर्स ने प्रदर्शन कर जताया रोष

फोटो-10: जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़:

छह माह के बकाया वेतन को लेकर बुधवार को शहरी क्षेत्र की आंगनबाड़ी वर्कर्स ने पुराना कोर्ट परिसर में प्रदर्शन कर विभाग के प्रति रोष जाहिर किया। साथ ही वर्करों ने जल्द से जल्द उनका बकाया वेतन देने की गुहार लगाई। इस रोष प्रदर्शन में करीब 200 आंगनबाड़ी वर्कर व हेल्परों ने भाग लिया। आंगनबाड़ी वर्कर्स का कहना था कि वेतन न मिलने के कारण उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मगर इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। इसके चलते मजबूर होकर उन्हें आज यह कदम उठाना पड़ा। आंगनबाड़ी वर्कर कुंती, सरोज, सुदेश, राजन, सुनीता, बबीता, मीनाक्षी, राजेश, राजबाला, कमलेश, बाला व ग्रीना ने बताया कि उन्हें छह माह से न तो वेतन मिल रहा है और न ही एक साल से आंगनबाड़ी सेंटरों का किराया। जिसके चलते उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालात ये हैं कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर राशन तक नहीं है। सरकार द्वारा जो किराया आंगनबाड़ी केंद्रों का दिया जा रहा है वह बेहद कम है। ऊपर से किराया भी समय पर नहीं दिया जा रहा। आरोप है कि उन पर दबाव बनाया जा रहा है कि 8 से 3 बजे तक सेंटरों पर रहो। साढ़े 8 बजे सेंटरों पर सुपरवाइजर पहुंच जाती हैं। ऐसे में उनके लिए आंगनबाड़ी केंद्रों पर काम करना मुश्किल हो गया है। इस संबंध में जब अधिकारियों ने बात की गई तो उन्हें बताया कि एक माह का वेतन आ चुका है, जबकि उनके खाते में अभी तक कोई वेतन नहीं आया है।

chat bot
आपका साथी