किसानों की मदद के लिए आगे आया प्रशासन, मुहैया कराई जाएंगी सुविधाएं, डीसी ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए

कृषि कानूनों को रद करने की मांग को लेकर किसानों की मदद के लिए अब जिला प्रशासन भी आगे आ गया है। प्रशासन की ओर से किसानों को खाना चिकित्सा व मूलभूत सुविधाएं खाना आदि मुहैया कराई जाएंगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Nov 2020 06:00 AM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2020 06:00 AM (IST)
किसानों की मदद के लिए आगे आया प्रशासन, मुहैया कराई जाएंगी सुविधाएं, डीसी ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए
किसानों की मदद के लिए आगे आया प्रशासन, मुहैया कराई जाएंगी सुविधाएं, डीसी ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : कृषि कानूनों को रद करने की मांग को लेकर किसानों की मदद के लिए अब जिला प्रशासन भी आगे आ गया है। प्रशासन की ओर से किसानों को खाना, चिकित्सा व मूलभूत सुविधाएं खाना आदि मुहैया कराई जाएंगी। इसके लिए जिलाधीश जितेंद्र कुमार ने सीआरपीसी 1973 के तहत प्रदत्त शक्तियों प्रयोग करते हुए बहादुरगढ़ क्षेत्र में कानून व्यवस्था व अन्य मूलभूत सेवाएं बहाल रखने के लिए सेक्टर वाइज प्रभारी ड्यूटी मजिस्ट्रेट व अन्य विभागीय अधिकारी नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किए हैं। नियुक्त नोडल अधिकारी अपने-अपने सेक्टर में कानून व्यवस्था के साथ-साथ पेयजल, स्वच्छता, अस्थाई शौचालय, एलपीजी, खाद्य पदार्थ, निर्बाध बिजली आपूर्ति व चिकित्सा आदि मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के निर्देश दिए गए हैं। टीकरी बार्डर से जाखोदा बाईपास तक चार सेक्टर बनाए गए हैं। सभी सेक्टर में प्रभारी ड्यूटी मजिस्ट्रेट सहित अन्य अधिकारी नोडल अधिकारी के रूप में तैनात किए गए हैं। टीकरी बार्डर से बस स्टैंड बहादुरगढ़ सेक्टर-एक

प्रभारी ड्यूटी मजिस्ट्रेट एसडीएम हितेंद्र शर्मा व बीएंड आर के एसडीओ प्रशांत, नोडल पुलिस अधिकारी डीएसपी झज्जर सोमबीर देशवाल, नोडल अधिकारी पब्लिक हेल्थ एसडीई झज्जर सुरजीत मलिक, नोडल अधिकारी नगर परिषद से एमई अमन राठी, नोडल अधिकारी स्वास्थ्य डा. उरेंद्र आरएमओ बहादुरगढ़, नोडल अधिकारी फूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर सपना व नोडल ऑफिसर बिजली निगम एसडीई सिटी-1 अजय सिंहरोहा। सेक्टर 9ए से बालोर चौक सेक्टर-दो

प्रभारी ड्यूटी मजिस्ट्रेट एसडीएम बेरी रवींद्र कुमार व तहसीलदार बहादुरगढ़ कनब लाकड़ा, नोडल पुलिस अधिकारी डीएसपी सुरेंद्र श्योराण, नोडल अधिकारी पब्लिक हेल्थ एसडीई अनिल रोहिल्ला, नोडल अधिकारी नगर परिषद एमई बृजेश हुड्डा, नोडल अधिकारी स्वास्थ्य डा. जयमाला एसएमओ बहादुरगढ़, नोडल अधिकारी फूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर रणबीर सिंह व नोडल आफिसर बिजली निगम एसडीई सिटी-2 उमेद सिंह। बालोर चौक से छारा बाईपास मोड़ सेक्टर-तीन

प्रभारी ड्यूटी मजिस्ट्रेट एसडीएम बादली विशाल व नायब तहसीलदार जगबीर, नोडल पुलिस अधिकारी डीएसपी सज्जन कुमार, नोडल अधिकारी पब्लिक हेल्थ एसडीई नवीन कुमार, नोडल अधिकारी नगर परिषद एमई शशिकांत, नोडल अधिकारी स्वास्थ्य डा. ममता एमओ माजरा, नोडल अधिकारी फूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर अजय हुड्डा व नोडल आफिसर बिजली निगम एसडीई सब अर्बन मुकेश शर्मा। छारा बाईपास से जाखोदा बाईपास सेक्टर-चार

प्रभारी ड्यूटी मजिस्ट्रेट एसडीएम झज्जर शिखा व तहसीलदार नरेंद्र दलाल, नोडल पुलिस अधिकारी डीएसपी सज्जन कुमार, नोडल अधिकारी पब्लिक हेल्थ एसडीई सुरेंद्र सरोहा, नोडल अधिकारी नगर परिषद एमई कमलदीप, नोडल अधिकारी स्वास्थ्य डा. संदीप एमओ मांडोठी, नोडल अधिकारी फूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर जेपी सैनी व नोडल ऑफिसर बिजली निगम एसडीई सब अर्बन मुकेश शर्मा। जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों में इन नोडल अधिकारियों के अलावा जन स्वास्थ्य विभाग एमई जेएस मलिक, डीएसपी बहादुरगढ़ पवन कुमार, डीएफएससी मनीषा मेहरा, नप के ईओ अतर सिंह, नप के कार्यकारी अभियंता नवीन धनखड़, एसएमओ बहादुरगढ़ डा. विनय, बिजली निगम के कार्यकारी अधिकारी रामपाल अपने-अपने विभागों से संबंधित सेवाएं निर्बाध रूप से उपलब्ध कराने को कहा गया है।

chat bot
आपका साथी