252 दुकानदारों को जनवरी में मिल जाएगा ऑटो मार्केट का तोहफा, दुकान का आवेदन करने के लिए पात्रों की जल्द होगी पहचान

सेक्टर 12 की करीब 14 एकड़ में विकसित हुई आटो मार्केट का तोहफा शहर के दुकानदारों को आगामी जनवरी माह में मिल जाएगा। मार्केट में लिमिटिड बोली के आधार पर 252 दुकानदारों को दुकानें आवंटित की जाएंगी। मार्केट में दुकान लेने का आवेदन करने के लिए पात्र दुकानदारों की पहचान के लिए एचएसवीपी के संपदा अधिकारी के नेतृत्व में प्रशासन की ओर से गठित कमेटी अगले सप्ताह पूरे शहर का सर्वे करेगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Nov 2018 11:50 PM (IST) Updated:Thu, 29 Nov 2018 11:50 PM (IST)
252 दुकानदारों को जनवरी में मिल जाएगा ऑटो मार्केट का तोहफा, दुकान का आवेदन करने के लिए पात्रों की जल्द होगी पहचान
252 दुकानदारों को जनवरी में मिल जाएगा ऑटो मार्केट का तोहफा, दुकान का आवेदन करने के लिए पात्रों की जल्द होगी पहचान

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़:

सेक्टर 12 की करीब 14 एकड़ में विकसित हुई ऑटो मार्केट का तोहफा शहर के दुकानदारों को आगामी जनवरी माह में मिल जाएगा। मार्केट में लिमिटिड बोली के आधार पर 252 दुकानदारों को दुकानें आवंटित की जाएंगी। मार्केट में दुकान लेने का आवेदन करने के लिए पात्र दुकानदारों की पहचान के लिए एचएसवीपी के संपदा अधिकारी के नेतृत्व में प्रशासन की ओर से गठित कमेटी अगले सप्ताह पूरे शहर का सर्वे करेगी। सर्वे में पुरानी ऑटो मार्केट के उस एरिया की पहचान की जाएगी जहां के दुकानदार ही इस मार्केट में दुकान लेने के लिए आवेदन कर सकेंगे। इनमें से भी वहीं दुकानदार आवेदन कर सकेगा, जो कम से कम दो साल से अपनी दुकान चला रहा हो। इसके लिए उसे कर विभाग की ओर से प्रमाण पत्र भी देना होगा। दुकान का आरक्षित मूल्य 32 हजार 299 रुपये प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से रखा गया है। चूंकि आवेदन ज्यादा होंगे, इसीलिए लिमिटिड बोली लगाई जाएगी, जिससे हर दुकान का रेट बढ़ने की संभावना है। ऑटो मार्केट में दुकानदार शिफ्ट होने के बाद शहर को काफी हद तक जाम से मुक्ति मिल जाएगी। जो दुकानें शिफ्ट होंगी वहां पर बनी दुकानों में ऑटो मोबाइल से संबंधित कोई भी काम दुकानदार नहीं कर सकेंगे। मौजूदा दुकान को उसके मालिक की ओर से किसी दूसरे काम में प्रयोग करना होगा। इसके लिए बाकायदा प्रशासन ने दुकानदारों से शपथ पत्र भी ले रखे हैं। करीब 45 करोड़ से विकसित की गई है मार्केट, 31 दिसंबर तक पूरा होगा काम

ऑटो मार्केट में सीवर, पानी की लाइन तथा सड़क व पार्किग की व्यवस्था करने के लिए एचएसवीपी की ओर से करीब 45 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। यह काम 31 दिसंबर तक पूरा होने की पूरी संभावना है। बिजली के खंभे भी मार्केट में गाड़े जा रहे हैं। 2004 से चल रही है शहर में ऑटो मार्केट को विकसित करने की प्रक्रिया

दरअसल, शहर में रोहतक-दिल्ली रोड पर कई दशकों से ऑटो मार्केट चल रही है। साथ ही अब झज्जर रोड पर भी भारी संख्या में दुकानें हैं। दिल्ली रोड जैसे मुख्य मार्ग पर बड़े वाहन रुकने से जाम की समस्या गहरा जाती है। नो इंट्री होने व बाईपास के शुरू होने के बाद से तो मार्केट का काम लगभग ठप सा हो गया है। पिछले काफी वर्षो से मार्केट के दुकानदार इस मार्केट को शहर से बाहर स्थानांतरित करने की मांग उठा रहे हैं। काफी संघर्ष के बाद पहले सेक्टर 9 में नई मार्केट बनाने की योजना बनी। वर्ष 2004 में मार्केट के लिए जमीन का शिलान्यास भी हो गया, मगर किन्हीं कारणों से काम रुक गया। इसके बाद कई सालों तक दुकानदारों की यह मांग जारी रही। वर्ष 2012 में एक बार फिर सेक्टर 12 में मार्केट बनाने की योजना बनी। काफी अड़चनें आने के बाद जैसे-तैसे प्रक्रिया शुरू हो गई। यहां लगभग 14 एकड़ में मार्केट विकसित की जा रही है। अधिकांश सिविल वर्क पूरा हो चुका है। 31 दिसंबर तक यहां पर काम पूरा हो जाएगा। यहां पर करीब 252 दुकानें बनेंगी। अब तक हुए सभी सर्वे फेल, दोबारा से होगी पात्र दुकानदारों की पहचान

दरअसल, 2012 से लेकर अब तक कई बार एचएसवीपी और प्रशासन की ओर से ऑटो मार्केट में दुकान आवंटित करने के लिए दुकानदारों की पहचान का सर्वे किया गया था। इनमें कभी 375 तो कभी 325 दुकानदारों की पहचान की गई। शहर में विभिन्न बाजारों में करीब 400 दुकानदार हैं जिन्हें ऑटो मार्केट में दुकानों की जरूरत है लेकिन प्रशासन सिर्फ उन्हीं दुकानदारों को दुकान देने के मूड में है जो जाम की समस्या पैदा कर रहे हैं। ऐसे में सिर्फ 252 दुकानदारों को ही दुकान मिलेंगे। इसके लिए प्रशासन शहर की ऑटो मार्केट के उस एरिया की पहचान के लिए अगले सप्ताह सर्वे करेगा, जिसमें ज्यादा दुकानदार आते हैं और जिन्हें ऑटो मार्केट में दुकान आवंटित करनी है। इसके लिए प्रशसन की ओर से एचएसवीपी के संपदा अधिकारी, डीटीपी, ईओ एमसी, तहसीलदार, एचएसवीपी के प्रशासक का प्रतिनिधि की एक कमेटी का गठन कर रखा है जो यह सर्वे कर दुकानदारों व संबंधित क्षेत्र विशेष की पहचान करेगी। दुकानों के एरिया अनुसार संख्या का ब्यौरा

एरिया दुकानों की संख्या

78.78 वर्ग मीटर 18

75.62 वर्ग मीटर 102

37.44 वर्ग मीटर 2

35.22 वर्ग मीटर 28

24.68 वर्ग मीटर 8

22.68 वर्ग मीटर 94

कुल 252 जल्द से जल्द दुकानें आवंटित करने की मांग को लेकर ईओ से मिला प्रतिनिधिमंडल

ऑटो मार्केट एसोसिएशन के प्रधान रोहताश डागर और कोषाध्यक्ष रवींद्र गुप्ता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने एचएसवीपी के संपदा अधिकारी विकास ढांडा से मिलकर जल्द से जल्द दुकानों का आवंटन किए जाने की मांग की है। ईओ ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि वे जल्द ही दुकानों का आवंटन कर देंगे। इसके लिए अगले सप्ताह सर्वे शुरू कर आवेदन के लिए पात्र दुकानदारों की पहचान की जाएगी।

---------

31 दिसंबर तक ऑटो मार्केट का सिविल वर्क पूरा हो जाएगा। जनवरी माह तक हर हाल में ऑटो मार्केट की दुकानें आवंटित कर दी जाएंगी। इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों की टीम अगले सप्ताह पूरे शहर का सर्वे करके आवेदन करने वाले दुकानदारों की पहचान करेगी। कमेटी शहर के क्षेत्र विशेष के दुकानदारों का चयन करेगी। वहीं दुकानदारा मार्केट में दुकान लेने के लिए आवेदन कर सकेंगे। आवेदन आने के बाद लिमिटिड ऑक्शन करके दुकानों का आवंटन कर दिया जाएगा।

-विकास ढांडा, संपदा अधिकारी ,एचएसवीपी।

chat bot
आपका साथी