यूपी के सीएम योगी के गो हत्थे बंद करने के फैसले का किया स्वागत

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : हलके के गो भक्तों ने समाज सेवी वीरेंद्र बुल्लड़ पहलवान की अध्यक्षता में

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Mar 2017 01:01 AM (IST) Updated:Sat, 25 Mar 2017 01:01 AM (IST)
यूपी के सीएम योगी के गो हत्थे बंद करने के फैसले का किया स्वागत
यूपी के सीएम योगी के गो हत्थे बंद करने के फैसले का किया स्वागत

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : हलके के गो भक्तों ने समाज सेवी वीरेंद्र बुल्लड़ पहलवान की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के योगी आदित्यनाथ के द्वारा गो हत्थे बंद कराने के लिए गए फैसले का जोरदार स्वागत किया है। गो भक्तों ने योगी के फैसले की प्रशसा की है। उन्होंने पूरे देश से गो हत्थे बंद करने की माग भी प्रधानमंत्री से की है।

वीरेंद्र बुल्लड़ ने कहा कि जो उम्मीद 3 साल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लगाई जा रही थी, उसे आदित्य नाथ ने शपथ ग्रहण करते ही अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है। उत्तर प्रदेश गो मास की बिक्री के लिए गढ़ माना जाता था। उन्होंने कहा कि यदि भारत वर्ष के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ से सबक लेकर अपने-अपने राज्यों में गो हत्थे और बूचड़खानों को बंद करवाने की कार्रवाई करे तो हमारी मा कह कर पुकारे जाने वाली गो माता के मास की बिक्री के कलंक से भारत देश को निजात मिल सकती है। उन्होंने हरियाणा सरकार से भी माग की है कि प्रदेश से अवैध रूप से ट्रकों में भर- भरकर के गाय बछड़े व नंदी आदि की होने वाली सप्लाई पर सख्त पाबंदी लगाए। साथ ही हरियाणा प्रात में भी गो हत्थे व बूचड़खाने से संबंधित कोई शिकायत है तो उस पर आदित्यनाथ की ही तरह तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करे। उन्होंने गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की भी माग की है। बुल्लड़ ने बताया कि हमें किसी पार्टी, जाति या व्यक्ति विशेष से नही बल्कि अच्छे काम से मतलब होना चाहिए। निंदनीय काम करने वाले की खुलकर निंदा करनी चाहिए और सराहनीय काम करने वाले की प्रशसा करनी चाहिए। यही हम सबका ध्येय होना चाहिए। सामने कोई भी हो लेकिन हमें खुलकर देश हित और धर्म हित में योगदान देना चाहिए। इस मौके पर प्रियंका, साक्षी, तन्नू, रामफल मालिक, रोहतास, आजाद, हरज्ञान, बलबीर सिंह छिल्लर, प्रदीप, भगवती प्रसाद, सिकंदर, भूपेंद्र, अजय, ढिल्लू, राहुल, हितेश, मोहित खत्री, भावना, सोनिया, कुलदीप, हैप्पी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी