बलिदान दिवस पर किया शहीदों को नमन

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : शहर के बालोर रोड स्थित शहीद भगत सिंह पार्क में शहीद भगत सिंह, सुखदेव

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Mar 2017 01:01 AM (IST) Updated:Fri, 24 Mar 2017 01:01 AM (IST)
बलिदान दिवस पर किया शहीदों को नमन
बलिदान दिवस पर किया शहीदों को नमन

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ :

शहर के बालोर रोड स्थित शहीद भगत सिंह पार्क में शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरू का बलिदान दिवस मनाया गया। शहीद भगत सिंह ब्रिगेड के सदस्यों के अलावा कई पार्षदों ने पार्क में शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके शहीदों को बलिदान दिवस पर नमन किया। साथ ही हवन यज्ञ में आहुति डालकर शहीदों के पदचिन्हों पर चलने की प्रेरणा दी। इसके बाद सभी सदस्य दिल्ली के इडिया गेट पर आयोजित कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए।

समारोह में पार्षद युवराज छिल्लर व एडवोकेट संदीप राठी ने बताया कि 23 मार्च 1931 को भगत सिंह को मात्र 23 वर्ष की आयु में ही आजादी के खातिर शहीद हो गए थे। भगत सिंह के साथ राजगुरु व सुखदेव ने भी देश की आजादी के लिए अपना बलिदान दिया था। फासी पर चढ़ने से पहले उन्होंने इकलाब जिंदाबाद के नारे लगाए थे। आजादी का मतलब केवल अंग्रेजों को भगाना मात्र नहीं था, इसके साथ देश से सभी तरह के शोषण, अन्याय व भेदभाव का खात्मा करना उनका सपना था। हमें उनके सपने को साकार करना चाहिए।

इस मौके पर पार्षद युवराज छिल्लर, गुरदेव राठी, एडवोकेट संदीप राठी, ब्रिगेड के रामनिवास जेई, सुशील राठी, राजेश खत्री, रमेश राठी, संजीव मलिक, भारत नागपाल, सुरेद्र रोहिल्ला, दीपक दूहन, रितेश छिकारा, प्रदीप मलिक, नवीन दलाल, अजित दलाल, भगवान दास सेठी, धीरज चावला, रामफल मलिक, कुलदीप, रमन शर्मा, धमर्ेंद्र यादव, राहुल आर्य, धु्रव राठी, सोनू जिंदल, सन्नी दलाल, टीनू गुलिया, पालू छिल्लर, राजकुमार धनखड़ आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी