लीकेज से निकले पानी में पनप रहे मच्छर

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : शहर में पेयजल लाइनों की लीकेज नई समस्या भी पैदा कर रही है। जहा-तहा स

By Edited By: Publish:Wed, 24 Aug 2016 01:02 AM (IST) Updated:Wed, 24 Aug 2016 01:02 AM (IST)
लीकेज से निकले पानी में पनप रहे मच्छर

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ :

शहर में पेयजल लाइनों की लीकेज नई समस्या भी पैदा कर रही है। जहा-तहा सड़कों के किनारे जमा होने पानी में मच्छर का लार्वा भी पैदा हो रहा है। इसको लेकर न प्रशासन सजग है और न ही स्वास्थ्य विभाग। जिस विभाग की जिम्मेदारी लीकेज रोकने की है, वह भी एक तरह से नींद में है।

वैसे तो अभी तक जहा-जहा बरसाती पानी का खाली प्लाटों में भराव है, वहा से भी निकासी करने या फिर उसके अंदर लार्वा रोधी दवाई डालने को लेकर कोई सजगता नहीं दिखी है, दूसरा जहा-जहा सड़कों के किनारे पेयजल लाइनो में लीकेज है, तो उससे भी जहा-तहा जलभराव हो रहा है। स्थिति यह है इसी पानी के अंदर मच्छर का लार्वा भी पनप रहा है।

यह है स्थिति : स्वास्थ्य विभाग की ओर से आम लोगों से तो कहीं भी जलभराव न होने और उसके अंदर मच्छर का लार्वा पनपने से रोकने के लिए सावधानी बरतने की अपील की जाती है, मगर सार्वजनिक स्थलों पर इस स्थिति से कौन निपटे! बारिश के पानी का तो कहीं पर भी भराव होना स्वाभाविक है, मगर जो पानी लाइनों से लीक होकर सड़कों पर भर रहा है, उसे तो रोकना विभाग के ही हाथ में है। मगर ऐसा नही किया जा रहा है। इसी कारण जहा-तहा लाइनो से पानी निकलकर सड़कों के किनारे इतनी मात्रा में जमा हो रहा है कि उसके अंदर ही मच्छर पनप रहे है।

यहा पर बनी है स्थिति : दिल्ली रोड पर थाना सदर के पास पानी की लीकेज हो रही है। यह पानी नाले और सड़क के बीच में जमा हो रहा है। इसके कारण यहा पर बड़-बड़ी घास उग आई है। इतना ही नहीं जो पानी जमा है, उसमें लार्वा साफ तौर पर देखा जा सकता है। दूसरी स्थिति आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र में बनी हुई है। यहा पर तो कई जगह ऐसा आलम है। तीसरा झज्जार रोड से सेक्टर-6 को जाने वाली सड़क पर वाटर व‌र्क्स के पास भी ऐसे ही हालात है। ये जगह तो बानगी भर है। पूरे शहर के अंदर ऐसी दर्जन भर जगह मिल जाएगी, जहा पर पेयजल की लीकेज न केवल पानी बर्बादी और सड़कों के टूटने का कारण बन रही है, बल्कि इससे मच्छर भी पैदा हो रहे है, जो डेगू और मलेरिया की भी वजह बन रहे है।

वर्जन : पेयजल लीकेज को लेकर जहा से भी शिकायत मिलती है, तो उस पर काम किया जाता है। वाटर व‌र्क्स के सामने तो नालों की सफाई न होने के कारण यह समस्या बनी हुई है। सदर थाने के सामने लाइन को चेक कराया जाएगा। जहा तक आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र का सवाल है तो वह एरिया हुडा के पास है।

-नरेद्र, कनिष्ठ अभियंता, जनस्वास्थ्य विभाग।

chat bot
आपका साथी