शब्द उच्चारण प्रतियोगिता में छाए लार्ड स्कूल के बच्चे

लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल उगाला के बच्चों ने डिवाइन पब्लिक स्कूल शाहाबाद मारकंडा में आयोजित अंतर स्कूल प्रतियोगिता में भाग लिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Nov 2019 08:24 AM (IST) Updated:Wed, 06 Nov 2019 08:24 AM (IST)
शब्द उच्चारण प्रतियोगिता में छाए लार्ड स्कूल के बच्चे
शब्द उच्चारण प्रतियोगिता में छाए लार्ड स्कूल के बच्चे

बराड़ा : लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल उगाला के बच्चों ने डिवाइन पब्लिक स्कूल शाहाबाद मारकंडा में आयोजित अंतर स्कूल प्रतियोगिता में भाग लिया। शब्द उच्चारण प्रतियोगिता में लार्ड कृष्णा स्कूल के नरेंद्र कौर, हिमानी शर्मा, जश्रप्रीत कौर, हरमनजोत कौर, नवकीरत, खुशदीप, प्रलकप्रीत, निधि, इंदु व रूचि ने भाग लिया व 1100 रूपये नकद व शील्ड प्राप्त की। बच्चों की इस उपलब्धि पर प्रिसीपल राजश्री वधवा व अनिल नागर ने उन्हें बधाई दी।

chat bot
आपका साथी