जरुरतमंदों के पास पहुंचकर वितरित किये गर्म कपड़े

डेरा सच्चा सौदा सिरसा के ब्लाक अंबाला शहर की शाह सतनाम ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विग के सदस्यों ने ईंट भट्ठे पर जरूरतमंद के बच्चों को बाल काटे नाखून काटे नहलाया व कपड़े दिए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jan 2020 08:51 AM (IST) Updated:Mon, 06 Jan 2020 08:51 AM (IST)
जरुरतमंदों के पास पहुंचकर वितरित किये गर्म कपड़े
जरुरतमंदों के पास पहुंचकर वितरित किये गर्म कपड़े

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर:

डेरा सच्चा सौदा सिरसा के ब्लाक अंबाला शहर की शाह सतनाम ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विग के सदस्यों ने ईंट भट्ठे पर जरूरतमंद के बच्चों को बाल काटे, नाखून काटे, नहलाया, व कपड़े दिए। इसमें शर्ट, पेट, जूते, स्वेटर व खाने का सामन जिनमें चॉकलेट, लॉलीपॉप, कुरकुरे, लेस व टॉ़फी वितरित किए।

ग्रीन एस की टीम ने ये सामान शाहजदपुर के पास ककदमाजरा के ईंटो के भट्ठे पर दिये। पुनीत, विनय, कमल, साहिल, राहुल, सुमित, आशु, मोहित व जसबीर आदि ग्रीन एस सदस्यों ने संयुक्त रूप से बताया कि हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है। ऐसे में गुरमीत राम रहीम सिंह की प्रेरणा पर अमल करते हुए इस बार भी बच्चों को गर्म कपड़े वितरित किए गए हैं। छोटे बच्चों को गर्म कपड़े व जूते पहनाए गए।

chat bot
आपका साथी