कैंटर में टकराई वोल्वो बस, एक चंडीगढ़ पीजीआइ रेफर

जागरण संवाददाता, अंबाला : छावनी के महेशगर स्थित इंडस्ट्रियल क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर शुक्रवार सुबह हादसा हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Dec 2018 11:26 PM (IST) Updated:Fri, 07 Dec 2018 11:26 PM (IST)
कैंटर में टकराई वोल्वो बस, एक चंडीगढ़ पीजीआइ रेफर
कैंटर में टकराई वोल्वो बस, एक चंडीगढ़ पीजीआइ रेफर

जागरण संवाददाता, अंबाला : छावनी के महेशगर स्थित इंडस्ट्रियल क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर शुक्रवार तड़के पौने चार बजे एक वोल्वो बस और कैंटर की टक्कर हो गई। देहरादून से अमृतसर जा रही वोल्वो बस के आगे चल रहे कैंटर ने अचानक ब्रेक लगा दी और दोनों में जबरदस्त भिड़ंत हुई। बस चालक सहित साइड वाली सीट पर बैठा परिचालक बुरी तरह से घायल हो गए जिन्हें स्थानीय नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया गया। लेकिन घायल परिचालक म¨नद्र ¨सह को गंभीर हालत के कारण चंडीगढ़ पीजीआइ रेफर कर दिया गया। हालांकि अन्य सवारियां बाल-बाल बच गई और बस का अगला हिस्सा काफी क्षतिग्रस्त हो गया।

हुआ यूं कि बस चालक मदन ने बताया कि वह उत्तराखंड डिपो की बस में देहरादून से अमृतसर करीब 52 सवारियां लेकर जा रहा था। रात का वक्त होने के कारण सभी सवारियां बस में सोई हुई थी। जब बस अंबाला-जगाधरी रोड पर पहुंची तो इंडस्ट्रियल क्षेत्र के पास आगे चल रहे कैंटर के चालक ने अचानक ब्रेक मार दी। उसने भी तेजी में अपनी बस की ब्रेक लगाई तो अनियंत्रित होकर परिचालक साइड कैंटर में काफी तेजी से लगी। अगली सीट पर 22 वर्षीय देहरादून निवासी परिचालक अम¨रद्र ¨सह बुरी तरह से घायल हो गया। इस दुर्घटना में अम¨रदर के हाथ पैर सिर के अलावा गले में भी चोट आई और बस काफी क्षतिग्रस्त हो गई। बाद में सवारियों को अन्य बस की मदद से अमृतसर के लिए रवाना कर दिया गया और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी