विज ने किया ट्वीट, लाशें गिनने के लिए अगली बार पाक में खड़ा किया जाए महागठबंधन का कोई नेता

अकसर अपने विवादित बयानों और ट्वीट के कारण राजनीतिक गलियारों में छाए रहने वाले स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस बार पुलवामा हमले के बाद हुई एयर स्ट्राइक को लेकर विपक्ष पार्टियों के महगठबंधन पर ट्वीटर बम फोड़ा है। विज ने ट्वीट कर कहा कि अगली बार जब पाकिस्तान में आतंकियों पर बम गिराए तो महागठबंधन के किसी नेता को नीचे खड़ा कर देना चाहिए ताकि वह लाशें खुद गिन सके।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Mar 2019 07:22 AM (IST) Updated:Wed, 06 Mar 2019 07:22 AM (IST)
विज ने किया ट्वीट, लाशें गिनने के लिए अगली बार पाक में खड़ा किया जाए महागठबंधन का कोई नेता
विज ने किया ट्वीट, लाशें गिनने के लिए अगली बार पाक में खड़ा किया जाए महागठबंधन का कोई नेता

जागरण संवाददाता, अंबाला : अकसर अपने विवादित बयानों और ट्वीट के कारण राजनीतिक गलियारों में छाए रहने वाले स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस बार पुलवामा हमले के बाद हुई एयर स्ट्राइक को लेकर विपक्ष पार्टियों के महगठबंधन पर ट्वीटर बम फोड़ा है। विज ने ट्वीट कर कहा कि अगली बार जब पाकिस्तान में आतंकियों पर बम गिराए तो महागठबंधन के किसी नेता को नीचे खड़ा कर देना चाहिए ताकि वह लाशें खुद गिन सके। विज के इस ट्वीट पर एक ओर जहां काफी संख्या में लोगों का समर्थन मिल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ कुछ इसके खिलाफ भी रिट्वीट कर रहे हैं।

विज ने कहा कि पुलवामा हमले के बाद जवाबी कार्यवाही में जो हिदुस्तान की सेना ने पराक्रम किया है और 48 वर्षों के बाद पाकिस्तान की सीमा में घुसकर आतंकवादी ठिकानों को तबाह किया है, उस पर देश का विपक्ष प्रश्न उठा रहा है। इस पर विज ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कोई कहता है कि पेड़ों पर बम फेंक कर आ गए, कोई कहता है कि खेतों मे फेंक कर आ गए और कोई कहता है लाशें गिनाओ। इसका जवाब देते उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि अगली बार जब बम फेंके जाए तो वहां पर नीचे महागठबंधन के किसी न किसी नेता को खड़ा किया जाए, उन्हें बारी-बारी मौका दिया जाए ताकि वहां पर खड़े होकर वह खुद मरने वाले आतंकियों की लाशें गिन सकें कि कितनी आतंकी मारे गए है। विज ने कहा कि इस प्रकार से सेना का मनोबल गिराना और पाकिस्तान का उत्साह बढ़ाना बहुत गलत बात है। वहीं सेना की बहादुरी पर संदेह जताने वाली विपक्षी पार्टियों के खिलाफ एक समर्थक ने विज के ट्वीट पर जवाब लिखते हुए कहा कि आतंकवाद को अमेरिका में टेरेरिज्म कहते है, पाकिस्तान में जिहाद और भारत मे इसे कांग्रेस कहते हैं। वहीं एक समर्थक ने ट्वीट कर लिखा कि मुझको तो महागठबंधन के सभी सदस्य आंतकियों का टोला लगता है, क्योंकि इनको हर समय आंतकियों, पकिस्तान, अलगाववादी और पत्थरबाजों की पैरवी करते सुनता हूं। इनके गठबंधन को बकवास-ए-महागठबंधन नाम दिया जा सकता है। विज के टवीट पर एक समर्थक ने ताोयहां तक लिख दिया कि महागठबंधन के एक नेता पर मोदी का आदमी कह उस पर विश्वास नहीं करेंगे बाकी नेता, इसलिए अगले एयर स्ट्राइक में महगठबंधन के सभी नेताओं के वहां पर उपस्थित होने का इंतजाम करना होगा।

chat bot
आपका साथी