जब तक वैक्सीन नहीं आती, निर्देशों की जनता करे पालना : विज

लोगों से सहयोग की अपील की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Dec 2020 07:10 AM (IST) Updated:Sat, 05 Dec 2020 07:10 AM (IST)
जब तक वैक्सीन नहीं आती, निर्देशों की जनता करे पालना : विज
जब तक वैक्सीन नहीं आती, निर्देशों की जनता करे पालना : विज

फोटो नंबर :: 21

जागरण संवाददाता, अंबाला : प्रदेश के गृह, शहरी स्थानीय निकाय एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कोविड 19 के दृष्टिगत लोगों को आवश्यक सावधानियां बरतने बारे अपील की है। जब तक कोई भी वैक्सीन नहीं आती, दो गज की दूरी और मास्क पहनने को दिनचर्या में शामिल करें। विज ने कहा कि प्रदेशवासियों द्वारा कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने की दिशा में शुरुआती दौर से ही पूरा सहयोग देने का काम किया जा रहा है। आगे भी निरंतर इस सहयोग को देना है। प्रदेश में कोरोना से संक्रमित मरीजों का डाक्टरों द्वारा बेहतर इलाज किया जा रहा है। रिकवरी रेट भी अच्छा है। उन्होंने यह भी कहा कि हमें भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचना है। यदि हम बाहर जाते हैं तो मास्क को जरूर पहनना है। जिला प्रशासन द्वारा लोगों को इसके बारे जागरूक करने के लिये विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। सामाजिक संस्थाओं के साथ-साथ अन्य लोगों ने भी मास्क व सैनिटाइजर वितरित करके लोगों को इसकी उपयोगिता के बारे में भी जागरूक किया है। काफी हद तक लोगों में जागरूकता भी आई है। उन्होंने एक बार फिर लोगों से अपील की कि इस संक्रमण को फैलने से रोकने में अपनी पूर्ण सहभागिता सुनिश्चित करें।

chat bot
आपका साथी