सड़कों पर लावारिस पशु, कहीं टेंडर नहीं, तो कहीं बंदोबस्त नहीं

अंबाला सड़कों पर घूम रहे लावारिस पशु जहां लोगों की जान के दुश्मन बने हैं

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Aug 2020 05:53 AM (IST) Updated:Fri, 21 Aug 2020 06:15 AM (IST)
सड़कों पर लावारिस पशु, कहीं टेंडर नहीं, तो कहीं बंदोबस्त नहीं
सड़कों पर लावारिस पशु, कहीं टेंडर नहीं, तो कहीं बंदोबस्त नहीं

जागरण संवाददाता, अंबाला

सड़कों पर घूम रहे लावारिस पशु जहां लोगों की जान के दुश्मन बने हैं, वहीं जिला भर में इसे लेकर नगर निकाय पूरी तरह से लापरवाह हैं। अंबाला कैंट नगर परिषद और नगरपालिका नारायणगढ़ व बराड़ा में अभी तक टेंडर ही नहीं दिया गया है, जबकि नगर निगम अंबाला शहर में टेंडर तो दिया गया है, लेकिन गौशालाओं ने पशु लेने से इनकार कर दिया है। जनता को इन लावारिस पशुओं से बचाने के लिए प्रशासन के पास कोई ठोस प्लान नहीं है। हालात लगातार बदतर हो रहे हैं, जबकि लोग इनके कारण हो रहे हादसों में जान गंवा रहे हैं। स्थिति यह है कि प्रशासन अभी तक इसके लिए कोई खास व्यवस्था नहीं बना पाया है। ये हैं हालात

जिला भर में लावारिस पशुओं को सड़कों से हटाने के लिए कोई प्लान नहीं हैं। उल्लेखनीय है कि करीब तीन साल पहले ट्विनसिटी को कैटल फ्री घोषित किया जा चुका है, लेकिन बावजूद इसके मौजूदा हालातों में स्थिति बदतर है। नगर निगम अंबाला शहर, नगर परिषद अंबाला कैंट, नगरपालिका बराड़ा व नारायणगढ़ क्षेत्रों में यह लावारिस पशु लोगों की जान के दुश्मन बन चुके हैं। रात के समय तो यह लावारिस पशु सड़कों पर दिखते हैं लेकिन दिन में भी यह सड़कों पर घूमते हुए लोगों के लिए खतरा बने हुए हैं। इस तरह से हुए हैं हादसे

हाल ही में डिफेंस कालोनी में लावारिस पशु के कारण एक कार पलट गई, जबकि इसे चला रहे युवक की मौत हो गई। इसी तरह बलदेव नगर में एक बुजुर्ग को सांड ने पटक दिया, जिससे उसकी मौत हुई। अंबाला कैंट में आशियाना फ्लैट के नजदीक रहने वाले एक बुजुर्ग को बैल ने सींग मारा, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके अलावा कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें लावारिस पशुओं के हादसे हुए, जिनमें वाहन चालक घायल हुए हैं। यह कहते हैं गोशाला संचालक

अंबाला कैंट की रामबाग रोड गोशाला के कोषाध्यक्ष राजेश सिगला का कहना है कि गौशाला में करीब एक हजार पशु हैं। गोशाला में और पशु रखने की जगह नहीं हैं। इसके अलावा न ही नगर परिषद की ओर से कोई बातचीत हुई है। गोशाला के पास अब और पशु रखना मुश्किल है। सुल्लर स्थित गोशाला के संचालक हरकेश का कहना है कि प्रशासन के साथ बैठक हो चुकी है, लेकिन गौशाला में अब और पशु रखने की क्षमता ही नहीं है। यह कहते हैं अफसर

निगम की ओर से अभियान चलाया जाता है। गोशालाओं में इन पशुओं को भेजा जाता है। गोशालाओं में जगह न होने के कारण दिक्कत आ रही है जिसे जल्द दूर कर लिया जाएगा।

- वीरेंद्र सहारण, कार्यकारी अधिकारी नगर निगम अंबाला अंबाला कैंट में नगर परिषद की ओर से लावारिस पशु पकड़ने का टेंडर जारी नहीं किया गया है। इस बारे में काम किया जा रहा है, जबकि जल्द ही इसका टेंडर दिया जाएगा।

- राजेश कुमार, सचिव नगर परिषद अंबाला

इस बारे में उच्चाधिकारियों को प्रस्ताव भेजा गया है। उम्मीद है कि कुछ ही दिनों में इस पर काम शुरु हो जाएगा। यह समस्या तो है, लेकिन इसे जल्द ही दूर करेंगे।

- गुलशन कुमार, सचिव नगर पालिका नारायणगढ़ कुछ समय पहले ऐसे पशुपालकों को नोटिस दिए थे। जल्द ही टेंडर निकालने जा रहे हैं, जिसके बाद लावारिस पशुओं को पकड़ने का अभियान चलाया जागएा।

- जितेंद्र कुमार, सचिव नगर पालिका बराड़ा

chat bot
आपका साथी