ट्रेन में यात्रियों के चुराए मोबाइल दिल्ली बेचने जा रहा चोर काबू

ट्रेनों में यात्रियों से चुराए मोबाइल को दिल्ली बेचने के लिए जा रहे एक व्यक्ति को जीआरपी ने छावनी स्टेशन से काबू कर लिया। प्लेटफार्म नंबर सात पर गश्त कर रहे जीआरपी के मुलाजिम ने युवक को देखा तो वह भागने का प्रयास कर रहा था। रोककर पूछताछ की तो व्यक्ति ने अपना नाम लुधियाना के इंडस्ट्री प्रताप चौक निवासी बलविद्र सिंह बताया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 10:00 AM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 10:00 AM (IST)
ट्रेन में यात्रियों के चुराए मोबाइल दिल्ली बेचने जा रहा चोर काबू
ट्रेन में यात्रियों के चुराए मोबाइल दिल्ली बेचने जा रहा चोर काबू

जासं, अंबाला: ट्रेनों में यात्रियों से चुराए मोबाइल को दिल्ली बेचने के लिए जा रहे एक व्यक्ति को जीआरपी ने छावनी स्टेशन से काबू कर लिया। प्लेटफार्म नंबर सात पर गश्त कर रहे जीआरपी के मुलाजिम ने युवक को देखा तो वह भागने का प्रयास कर रहा था। रोककर पूछताछ की तो व्यक्ति ने अपना नाम लुधियाना के इंडस्ट्री प्रताप चौक निवासी बलविद्र सिंह बताया। चेकिग की गई तो व्यक्ति की जेब से तीन मोबाइल बरामद हुए और सभी में कोई सिम नहीं था। पूछने पर व्यक्ति कोई संतोष जनक जवाब नहीं दे सका। जीआरपी ने सख्ती से पूछा तो व्यक्ति ने बताया कि वह ट्रेनों में यात्रियों के मोबाइल चुराता है और सभी मोबाइल 15-20 दिन पहले ही चलती ट्रेनों में यात्रियों से चोरी किए थे। आज बेचने के लिए दिल्ली जा रहा था। तीनों मोबाइल कब्जे में लेकर व्यक्ति पर अपराधिक मामला दर्ज कर लिया।

chat bot
आपका साथी