हड़ताल खत्म नहीं हुई तो सीएमओ कर सकेंगे नई भर्ती : अनिल विज

जागरण संवाददाता, अंबाला : मांगों को लेकर हड़ताल पर गए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) कर्मी

By Edited By: Publish:Wed, 26 Oct 2016 05:53 PM (IST) Updated:Wed, 26 Oct 2016 05:53 PM (IST)
हड़ताल खत्म नहीं हुई तो सीएमओ 
कर सकेंगे नई भर्ती : अनिल विज

जागरण संवाददाता, अंबाला : मांगों को लेकर हड़ताल पर गए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) कर्मी अगर हड़ताल से वापस नहीं आते तो प्रदेश के सभी जिलों में सीएमओ के माध्यम से नई एडहॉक भर्ती कर दी जाएगी। इसके लिए बाकायदा सरकार की ओर से सभी जिला सीएमओ को लिखित में आदेश जारी किए जा रहे है। क्योंकि प्रदेश में आपातकालीन और एंबुलेंस सेवाएं प्रभावित नहीं होने दी जायेंगी। यह बातें स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बुधवार को छावनी के रेस्ट हाउस में जनता दरबार के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।

विज ने यह भी कहा कि नौकरी से निकाले गए कुछ कर्मचारी वापस आना चाहते है और उनका स्वागत है। यह लोग पहले तो विरोधियों की बातों में आकर धरने लगाकर बैठ जाते है और जब इनकी नौकरी पर आती है तो वापस आने के लिए हाथ पैर जोड़ते है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत नियुक्त कर्मचारियों के ज्वाइ¨नग पत्र में भी इस बात का उल्लेख किया हुआ है कि उन्हें रेगुलर नहीं किया जा सकता है और उनकी सेवाएं हर साल आवश्यकतानुसार एक वर्ष के लिए आगे बढ़ाई जाती है। उन्होंने कहा कि नियम और शर्तो की अवहेलना करके हड़ताल करना बिल्कुल गैर कानूनी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बडी संख्या में डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया इत्यादि के मरीज अस्तपालों में उपचार के लिए आ रहे हैं और ऐसी स्थिति में जनता हितों को ताक पर रखकर हड़ताल करना मानवीय मूल्यों के भी विरूद्ध है। विज बोले कि हड़ताल पर गए डाक्टर और कर्मचारी गलत हाथों में खेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि गैर जरूरी हड़ताल से निपटने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे और जरूरी सेवाओं को प्रभावित करने के लिए जो लोग शरारत कर रहे हैं ऐसे लोगों की भी सूची तैयार की जा रही है।

बंद कमरे में चु¨नदा लोग कर लेते हैं चुनाव

हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के चुनाव को लेकर विज ने कहा कि यह पूरी तरह फर्जी है और इस चुनाव को लेकर किसी भी जिला खेल एसोसिएशन को सूचना नहीं दी जाती है। फर्जी चुनाव करवाकर खिलाड़ियों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। कुछ चु¨नदा लोग एक बंद कमरे में बैठकर चुनाव कर लेते हैं और अपनी एसोसिएशन तैयार कर लेते हैं।

chat bot
आपका साथी