फुटबाल लीग : संघर्षपूर्ण मैचों ने बढ़ाया रोमांच, जीत के लिए बहाया पसीना

छावनी के राबर्ट पैवेलियन में खेली जा रही फुटबाल लीग के शनिवार को हुए मैच काफी संघर्षपूर्ण और रोमांचक रहे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Jul 2019 06:50 AM (IST) Updated:Sun, 07 Jul 2019 06:50 AM (IST)
फुटबाल लीग : संघर्षपूर्ण मैचों ने बढ़ाया रोमांच, जीत के लिए बहाया पसीना
फुटबाल लीग : संघर्षपूर्ण मैचों ने बढ़ाया रोमांच, जीत के लिए बहाया पसीना

जागरण संवाददाता, अंबाला : छावनी के राबर्ट पैवेलियन में खेली जा रही फुटबाल लीग के शनिवार को हुए मैच काफी संघर्षपूर्ण और रोमांचक रहे। जीत के लिए खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया, जबकि बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। रविवार को भी तीन मैच खेले जाएंगे। जिला फुटबाल संघ द्वारा करवाई जा रही प्रतियोगिता के तहत सुबह दो और शाम के समय एक मैच खेला गया।

संघ के संगठन सचिव रविदर सिंह ने बताया कि लीग के तहत शनिवार को पहला मैच मॉर्निंग क्लब छावनी व अर्जुना क्लब के बीच खेला गया। यह मैच काफी रोमांचक रहा। मैच के दूसरे मिनट में ही मॉर्निंग क्लब के संजय ने गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी। मैच के 29वें मिनट में मॉर्निंग क्लब के खिलाड़ियों ने बाक्स के भीतर फाउल किया, जिससे अर्जुना क्लब को पेनल्टी किक दी गई। इस में रजत पंवार ने गोल कर मैच को एक-एक की बराबरी पर ला दिया। यह मैच अंत में बराबरी पर छूटा। इसी तरह दूसरा मैच यूनियन क्लब व टीयूएफसी क्लब के बीच खेला गया। मैच के 39वें मिनट में टीयूएफसी की ओर से पेनल्टी के जरिये हार्दिक ने गोल कर टीम को एक गोल से बढ़त दिला दी। इसके बाद टीयूएफसी की ओर से ही मैच के 55वें मिनट में अभिषेक के गोल से टीम ने मैच 2-0 से जीत लिया। तीसरा मैच आर्यंस क्लब व एनएफसी बोह के बीच हुआ। यह मैच आर्यंस क्लब ने मैच के 55वें मिनट में रोहित के गोल से 1-0 से जीत लिया। मॉर्निंग क्लब के गोलकीपर गुरुदत्त यादव को अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के चलते लीग से सस्पेंड कर दिया है। इस दौरान हरियाणा फुटबाल एसोसिएशन व जिला फुटबाल संघ के सचिव ललित चौधरी, जिला फुटबाल संघ के प्रधान बीएस बिद्रा, कुलबीर, मंजू, विश्वजीत, मानव रतन, सुनील कुमार आदि मौजूद रहे। रविवार को पहला मैच सुबह 6:30 बजे एनसीआर सिटी व वाइटल क्लब के बीच, 8:30 बजे लायंस क्लब व वारियर क्लब के बीच तथा सायं 5:30 बजे एएफसी अंबाला व ड्रीमी क्लब रेलवे के बीच खेला जाएगा।

chat bot
आपका साथी