दिल्ली से आई टीम ने भरे निर्माण कार्यो के सैंपल भरे

दिल्ली से आई श्रीराम लैब की टीम ने शुक्रवार को अंबाला छावनी के विभिन्न हिस्सों से निर्माण कार्यों का सैंपल भरा। उल्लेखनीय है कि इसी को लेकर बीते दिनों उक्त लैब से निर्माण सामग्री को टेस्ट करवाना तय हुआ था।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Jan 2020 08:40 AM (IST) Updated:Sat, 18 Jan 2020 08:40 AM (IST)
दिल्ली से आई टीम ने भरे निर्माण कार्यो के सैंपल भरे
दिल्ली से आई टीम ने भरे निर्माण कार्यो के सैंपल भरे

जासं, अंबाला : दिल्ली से आई श्रीराम लैब की टीम ने शुक्रवार को अंबाला छावनी के विभिन्न हिस्सों से निर्माण कार्यों का सैंपल भरा। उल्लेखनीय है कि इसी को लेकर बीते दिनों उक्त लैब से निर्माण सामग्री को टेस्ट करवाना तय हुआ था। इस दौरान नगर परिषद के एमई हरीश, जेई प्रीतपाल, सेवानिवृत्त एसडीओ कुलदीप के अलावा लैब के पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि निर्माण सामग्री को लेकर काफी समय से शिकायतें मिल रहीं थीं। इसी को लेकर प्रशासन ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता बनाए रखने के भी निर्देश दिए थे। अब इस मामले में शुक्रवार को दिल्ली की श्रीराम लैब से एक टीम अंबाला छावनी आई। यहां पर टीम ने करीब आधा दर्जन जगहों पर निर्माण कार्यों के सैंपल भरे है। टीम ने वार्ड नंबर 16 में चल रहे सीवरेज निर्माण, चांदपुरा में सीवरेज निर्माण में इस्तेमाल की जा रही निर्माण सामग्री का सैंपल लिया। इसके अलावा टीम ने ग्रीन पार्क में बन रहे पंपिग स्टेशन के निर्माण कार्य का भी सैंपल भरा गया। यहां से सैंपलिग करने बाद टीम डिफेंस कालोनी पहुंची। यहां पर टीम ने सेक्टर सी में चल रहे निर्माण कार्यों का सैंपल लिया। अब लैब द्वारा इन निर्माण सामग्री को लेकर अपनी रिपोर्ट देगी, उसके आधार पर नगर परिषद आगामी कदम उठाएगी।

chat bot
आपका साथी