टीचर यूनियन कूदी किसान आंदोलन में, आर्थिक मदद का ऐलान किया

किसान आंदोलन में अब टीचर यूनियन भी कूद गई है। यूनियन ने बैठक कर निर्णय लिया कि किसान आंदोलन को आर्थिक मदद दी जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Dec 2020 07:40 AM (IST) Updated:Mon, 07 Dec 2020 07:40 AM (IST)
टीचर यूनियन कूदी किसान आंदोलन में, आर्थिक मदद का ऐलान किया
टीचर यूनियन कूदी किसान आंदोलन में, आर्थिक मदद का ऐलान किया

संवाद सहयोगी, बराड़ा : किसान आंदोलन में अब टीचर यूनियन भी कूद गई है। यूनियन ने बैठक कर निर्णय लिया कि किसान आंदोलन को आर्थिक मदद दी जाएगी। हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ की राज्य कार्यकारिणी की एक बैठक साहा में हुई जिसकी अध्यक्षता जिला प्रधान बृजमोहन ने की, जबकि संचालन जिला सचिव अशोक कुमार सैनी ने किया।

जिला प्रधान बृजमोहन ने किसान आंदोलन की पृष्ठभूमि और आगामी रणनीति पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के लिये जरूरी आर्थिक मदद के लिये खंड स्तरीय टीम बनाकर कलेक्शन का कार्यक्रम को अमली रूप दिया गया है। इस आंदोलन के दौरान मुख्यमंत्री हरियाणा व केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री के किसान आंदोलन के प्रति प्रयोग की गई भाषा व शब्दावली की कड़े शब्दों में निदा की गई। जिला सचिव अशोक कुमार सैनी ने अंतरजिला स्थानांतरण में प्राथमिक अध्यापकों के हुये तबादला रद्द करने के सरकार व विभाग के फैसले पर आश्चर्य व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द इन तबादलों को लागू करने की मांग की। सतनाम सिंह ने हटाये गये पीटीआई के दोबारा समायोजन को लेकर कहा कि संघ द्वारा जल्द ही शिक्षा मंत्री से मुलाकात की जाएगी। यदि हल न निकला तो अध्यापक संघ स्वतंत्र आंदोलन छेड़ने पर मजबूर होगा। सरकार को कर्मचारियों के साथ भेदभाव महंगा पड़ेगा। बैठक में जिला लेखा परीक्षक गुरचरण सिंह, नारायणगढ़ सचिव जसमत सैनी, साहा खंड प्रधान ओमप्रकाश, सचिव सज्जन कुमार, वित्त सचिव जसवंत सिंह, सुरेश कुमार, मलकीत सिंह, अंबाला-वन के प्रधान हरीश अरोड़ा, सचिव ललित कुमार, दलबीर सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी