कॉलेजों में 1 जून से गर्मी की छुट्टियां, 1 जुलाई के बाद परीक्षा

लॉकडाउन में कालेजों ने जहां एक जून से गर्मियों के अवकाश की घोषणा कर दी है वहीं परीक्षाओं को लेकर भी संकेत दिए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 May 2020 07:39 AM (IST) Updated:Sat, 23 May 2020 07:39 AM (IST)
कॉलेजों में 1 जून से गर्मी की छुट्टियां, 1 जुलाई के बाद परीक्षा
कॉलेजों में 1 जून से गर्मी की छुट्टियां, 1 जुलाई के बाद परीक्षा

जागरण संवाददाता, अंबाला : लॉकडाउन में कालेजों ने जहां एक जून से गर्मियों के अवकाश की घोषणा कर दी है, वहीं परीक्षाओं को लेकर भी संकेत दिए हैं। इसी को लेकर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र (कुविवि) द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके तहत कुविवि के नोटिस में कहा गया है कि कोविड 19 से उपजी असामान्य परिस्थितियों को लेकर गर्मियों की छुट्टियां घोषित करनी पड़ रही हैं। इसके तहत एक जून से 25 जून 2020 तक अवकाश घोषित किया गया है, जबकि इस बारे में राज्य सरकार से मिलने वाले निर्देशों का भी इंतजार किया जा रहा है। नोटिस में यह भी कहा गया है कि ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट विद्याíथयों की सेमेस्टर परीक्षा एक जुलाई 2020 से होगी। इस बारे में श्री गुरु हरकृष्ण साहिब खालसा कॉलेज पंजोखरा साहिब के प्रिसिपल डा. सुखदेव सिंह ने बताया कि कुवि द्वारा नोटिफिकेशन आया है, जिसके तहत विद्याíथयों को अवकाश व परीक्षा के बारे में सूचित किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी