फारुखा खालसा स्कूल में विद्यार्थियों को कराया नालसा की योजनाओं से अवगत

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से छावनी के फारूखा खालसा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कानूनी जागरूकता शिविर लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 May 2019 07:00 AM (IST) Updated:Wed, 15 May 2019 07:00 AM (IST)
फारुखा खालसा स्कूल में विद्यार्थियों को कराया नालसा की योजनाओं से अवगत
फारुखा खालसा स्कूल में विद्यार्थियों को कराया नालसा की योजनाओं से अवगत

जागरण संवाददाता, अंबाला : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से छावनी के फारूखा खालसा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कानूनी जागरूकता शिविर लगाया गया। जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी दानिश गुप्ता पहुंचे ने विद्यार्थियों को नालसा की स्कीमों के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बताया कि कोई भी स्त्री, बच्चा, वरिष्ठ नागरिक, एससी, एसटी, बीसी, विकलांग, आपदाग्रस्त, स्वतंत्रता सेनानी, एचआईवी पीड़ित व गरीब व्यक्ति जिनकी आमदन तीन लाख से कम है व किन्नर इत्यादि को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से मुफ्त कानूनी सहायता दी जाती है। एसिड अटैक के पीड़ितों को सरकार ओर से दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। एसिड अटैक से पीड़ित व्यक्ति को सरकारी अस्पताल मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान दी जाती है जिला समाज कल्याण विभाग पेंशन देता है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी