मेहनताना न मिलने पर अप्रेंटिसों में रोष, की हड़ताल

हरियाणा रोडवेज के अंबाला डिपो में काम कर रहे अप्रेंटिस को पिछले तीन महीनों से मेहनताना नहीं मिला।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Jan 2020 08:30 AM (IST) Updated:Thu, 23 Jan 2020 08:30 AM (IST)
मेहनताना न मिलने पर अप्रेंटिसों में रोष, की हड़ताल
मेहनताना न मिलने पर अप्रेंटिसों में रोष, की हड़ताल

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : हरियाणा रोडवेज के अंबाला डिपो में काम कर रहे अप्रेंटिस को पिछले तीन महीनों से मेहनताना नहीं मिला। इसके विरोध में सभी अप्रेंटिस एकजुट हुये और उन्होंने एक घंटे तक रोडवेज में हड़ताल की।

रवि और राहुल ने बताया कि रोडवेज में बतौर अप्रेंटिस प्रति माह 7500 रुपये मिलते हैं, लेकिन पिछले तीन माह से उन्हें कोई मेहनताना नहीं मिला। कोई पैसा नहीं मिलने के कारण उन्हें परेशानी उठानी पड़ रही है। अप्रेंटिस करने वालों ने बताया कि पिछले चार महीनों से स्टाइफंड न मिलने एक घंटे की हड़ताल की। उन्होंने बताया कि हर बार उन्हें झूठे आश्वासन देकर काम करने के लिए कहा जाता है। स्टाइफंड न मिलने से उनके रोजमर्रा और घर का खर्चा पर असर पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि रोडवेज कर्मियों उन्हें कह रहे हैं कि आगामी अप्रैल तक उनकी राशि आने के आसार हैं।

chat bot
आपका साथी