नागरिक अस्पताल में लिया शटडाउन, मरीज हुए परेशान

नागरिक अस्पताल में नए सबस्टेशन से बिजली आपूर्ति शुरू हो गई है। इसके लिए बिजली निगम ने कनेक्शन के लिए करीब दो घंटे का शटडाउन लिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Feb 2020 07:30 AM (IST) Updated:Wed, 19 Feb 2020 07:30 AM (IST)
नागरिक अस्पताल में लिया शटडाउन, मरीज हुए परेशान
नागरिक अस्पताल में लिया शटडाउन, मरीज हुए परेशान

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर:

नागरिक अस्पताल में नए सबस्टेशन से बिजली आपूर्ति शुरू हो गई है। इसके लिए बिजली निगम ने कनेक्शन के लिए करीब दो घंटे का शटडाउन लिया। इस वजह से मरीजों को एक्सरे कराने में परेशानी का सामना करना पड़ा है। मंगलवार को एक्सरे विभाग में आने वाले करीब 45 मरीजों के एक्सरे हो पाए। जबकि अस्पताल में रोजना एक्सरे के लिए करीब 140 मरीज आते हैं। हालांकि एक दिन अवकाश के बाद विभाग खुलने से मरीजों की सुबह से भीड़ लगी थी। नागरिक अस्पताल में रोजाना इलाज के लिए करीब 1700 मरीज आते हैं। यहां पर मरीज ओपीडी में दिखाने के बाद वार्ड में भर्ती होते है। अस्पताल में रोजाना बच्चा वार्ड, गायनिक, मेडिसिन, सर्जरी समेत अन्य वार्ड में मरीज भर्ती होते हैं। मरीजों के लिए हर वार्ड में रूम हीटर भी लगे है। वहीं अस्पताल में पैथॉलोजी लैब, ब्लड बैंक, ओपीडी समेत अन्य विभाग में मशीनें भी लगी है। वहीं भीषण गर्मी में एसी चलने से ओवर लोड की समस्या बनी रहती है। ऐसे में ओवर लोड होने से केबल फूंकने और ट्रांसफार्मर फूंकने का खतरा भी रहता है। इसलिए मरीजों की समस्या को दूर करने के लिए नए सब-स्टेशन को मंगलवार को शुरू किया। इसके लिए बिजली निगम कर्मियों ने सुबह में सब-स्टेशन से कनेक्शन देने काम किया। इस वजह से अस्पताल की मुख्य बिजली की लाइन को करीब दो घंटे का शटडाउन लिया। हालांकि शटडाउन लेने पर जनरेटर से बिजली आपूर्ति की गई। लेकिन जनरेटर पर एक्सरे मशीन नहीं चल पाती है। इस वजह से एक्सरे विभाग में एक्सरे के लिए मरीजों की लाइन लगी रही। वहीं सोमवार को भी एक्सरे विभाग बंद था। इस वजह से मंगलवार की सुबह में मरीजों की संख्या रोजाना के मुकाबले ज्यादा रही। एक्सरे विभाग में रोजाना करीब 150 मरीज एक्सरे के लिए आते हैं। लेकिन मंगलवार को 50 मरीजों के एक्सरे ही हो पाए। ----------

नागरिक अस्पताल में नए सब-स्टेशन से बिजली आपूर्ति शुरू कर दी गई है। इस वजह से एक्सरे विभाग में मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

डॉ. सन्नी भट्टी, चिकित्सा अधिकारी, नागरिक अस्पताल

chat bot
आपका साथी