श्रीमद् भागवत कथा 11 मार्च से, तैयारियों को लेकर विचार-विमर्श किया

श्री गोविद गौशाला समिति की बैठक का आयोजन समिति के उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार जैन की अध्यक्षता में किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Mar 2020 07:47 AM (IST) Updated:Sat, 07 Mar 2020 07:47 AM (IST)
श्रीमद् भागवत कथा 11 मार्च से, तैयारियों को लेकर विचार-विमर्श किया
श्रीमद् भागवत कथा 11 मार्च से, तैयारियों को लेकर विचार-विमर्श किया

संवाद सहयोगी, बराड़ा: श्री गोविद गोशाला समिति की बैठक का आयोजन समिति के उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार जैन की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में मुख्य रूप से गौशाला में बने दुधारू गायों के शेड की खराब हो चुकी स्थिती को लेकर विचार-विमर्श किया गया। इन शैडों को बदलवाने और इन्हें ऊंचा उठाने को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया। वहीं साथ ही श्री गोविद्र गौशाला में 16 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में करवाई जा रही श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन की व्यवस्था को लेकर भी विचार विमर्श किया गया। श्रीमद् भागवत कथा 11 मार्च से लेकर 17 मार्च तक श्री करूणादास जी महाराज द्वारा सनराईज रिसार्ट में आयोजित होगी। 18 मार्च को श्री गोविद्र गौशाला में सवेरे हवन-यज्ञ, सत्संग के उपरांत भंडारे का आयोजन किया जाएगा। 11 मार्च को ही दोपहर कथा से पहले श्री भागवत पुराण को शोभायात्रा के साथ श्रीहरिमंदिर से कथा स्थल की व्यासपीठ पर विराजमान कराया जाऐगा। बता दें कि श्री गोविद गौशाला स्थापना दिवस के अवसर पर क्षेत्र भर से हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहते हैं। बैठक में अशोक कुमार बंसल, ठाकुरदास कालड़ा, महाबीर सिंह पुंडीर, राजन, देवेंद्र बंसल, सुशील बंसल, ओमपाल सैनी, सूरजमान मित्तल, विजय गोयल आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी