वारदात के 16 घंटे बाद पकड़ा स्नेचर

छावनी की ट्रिब्यून कॉलोनी के पास महिला से छीना था मोबाइल पिछले दिनों चौकी इंचार्ज समेत

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Sep 2018 11:50 PM (IST) Updated:Fri, 07 Sep 2018 11:50 PM (IST)
वारदात के 16 घंटे बाद पकड़ा स्नेचर
वारदात के 16 घंटे बाद पकड़ा स्नेचर

छावनी की ट्रिब्यून कॉलोनी के पास महिला से छीना था मोबाइल

पिछले दिनों चौकी इंचार्ज समेत बदले

गए थे पुलिसकर्मी जागरण संवाददाता, अंबाला

छावनी के हाउ¨सग बोर्ड क्षेत्र में हो रही चोरी और स्ने¨चग की वारदातों पर पिछले कुछ दिनों में कमी आई है। स्थानीय चौकी इंचार्ज सहित अन्य कर्मी बदले जाने का काफी असर देखने को मिला है। वीरवार देररात ट्रिब्यून कॉलोनी गेट के पास युवक ने अंधेरे में खड़ी महिला का मोबाइल छीन लिया था। पुलिस ने 16 घंटे बाद ही डेहा कॉलोनी निवासी गौरव उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया है। उसके पास से मोबाइल भी बरामद कर लिया है। आरोपित को शुक्रवार सुबह कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

हाउ¨सग बोर्ड कॉलोनी निवासी गीता वीरवार शाम को घर से सुभाष पार्क में घूमने के लिए आई थी। वापस जाते समय वह ट्रिब्यून कॉलोनी गेट के पास गुजरते समय अपने पति श्याम लाल को जो कि सेना में है उसे फोन कर रही थी। इसी दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर एक युवक वहां आया और उसने महिला के हाथ से मोबाइल छीनकर फरार हो गया। मामला दर्ज होने के चंद घंटों बाद ही हाउ¨सग बोर्ड चौकी इंचार्ज एसआइ गुलजार ¨सह ने वारदात को अंजाम देने वाले आरोपित गौरव उर्फ गोलू को पकड़ लिया। उसने प्रारंभिक पूछताछ में अपना गुनाह भी कबूल कर लिया। जांच अधिकारी गुलजार ¨सह ने बताया कि यह मामला अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया गया था लेकिन अब इसमें गोलू को नामजद किया गया है।

chat bot
आपका साथी