धोखाधड़ी कर एसबीआइ से लिया छह लाख का लोन

लोन के लिये सौंडा के एक मकान की रजिस्टरी बैंक में गिरवी रखी गई थी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Mar 2020 06:01 AM (IST) Updated:Thu, 19 Mar 2020 06:01 AM (IST)
धोखाधड़ी कर एसबीआइ से लिया छह लाख का लोन
धोखाधड़ी कर एसबीआइ से लिया छह लाख का लोन

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : एसबीआइ की मुख्य ब्रांच से धोखे से लोन लेने के मामले में थाना कोतवाली ने पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। यह मामला बैंक के चीफ मैनेजर इंद्र नारंग की शिकायत पर दर्ज हुआ है। शिकायत में नारंग ने बताया कि मोहन लाल पुनयानी व इंदू रानी ने वर्ष 2005 में इस बैंक से छह लाख रुपये का हाउस लोन लिया था। इस लोन के लिये सौंडा के एक मकान की रजिस्टरी बैंक में गिरवी रखी गई थी। यही नहीं लोन लेते समय बताया गया था कि यह मकान यशपाल रेखी से खरीदा गया है। बाद में जांच करने पर पता चला कि इसी मकान को बेचने वाले ने भी 2004 में एसबीआइ की मंडी ब्रांच से लोन लिया हुआ है। वहीं इस लोन के लिये विनोद अग्रवाल व एक महिला (जिसकी अब मृत्यु हो चुकी है) वह गारंटर थे। बैंक अधिकारियों का कहना है कि यह आरोपितों ने लोन बैंक को धोखे में रखकर पूरी साजिश के लिया गया था। एक ही प्रॉपर्टी पर दो लोन दिये गये। फिलहाल पुलिस ने शिकायत पर मोहन लाल पुनयानी, इंदू रानी, यशपाल रेखी, विनोद अग्रवाल व एक अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी