आज नहीं चलेगी श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा और वंदे भारत

पंजाब में किसानों के प्रदर्शन के चलते रेलवे प्रशासन सतर्कता बरत रही है। रेलवे की ओर से अंबाला के रास्ते पंजाब-अमृतसर जाने वाली ट्रेनों का संचालन बुधवार के लिए बंद कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 07:25 AM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 07:25 AM (IST)
आज नहीं चलेगी श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा और वंदे भारत
आज नहीं चलेगी श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा और वंदे भारत

जागरण संवाददाता, अंबाला: पंजाब में किसानों के प्रदर्शन के चलते रेलवे प्रशासन सतर्कता बरत रही है। रेलवे की ओर से अंबाला के रास्ते पंजाब-अमृतसर जाने वाली ट्रेनों का संचालन बुधवार के लिए बंद कर दिया गया है। रेलवे की ओर से निरस्त, आंशिक रूप से रद और रूट डायवर्जन की सूची भी जारी कर दी गई है। कुछ ट्रेनों को अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन से ही वापस रवाना किया जाएगा। पंजाब-अमृतसर के लिए ट्रेन निरस्त रहेगी।

-------------

ये ट्रेनें रहेगी कैंसिल

02425 नई दिल्ली-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन को निरस्त किया गया है। इसके अलावा 22439 वंदे भारत, 02011 नई दिल्ली- कालका शताब्दी एक्सप्रेस, 02029 कालका-नई दिल्ली अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस आदि ट्रेनों का आवागमन 21 अक्टूबर को बंद रहेगा।

------

निरस्त की गई पूजा स्पेशल ट्रेन

02422 जम्मू-तवी स्पेशल, लखनऊ चंडीगढ़ स्पेशल फेस्टिवल, बाड़मेर-ऋषिकेश स्पेशल फेस्टिवल, 04519 किसान पूजा स्पेशल, श्रीनगर-दिल्ली स्पेशल, 04624 अमृतसर स्पेशल आदि ट्रेनों का आवागमन भी बुधवार के लिए बंद किया गया है।

---------

अंबाला छावनी से वापस रवाना होने वाली ट्रेन

ट्रेन नंबर 02903 मुम्बई-अमृतसर एक्सप्रेस, 02925 बांद्रा-अमृतसर, 03307 धनबाद-फिरोजपुर, 04673 जयनगर-अमृतसर,08215 दुर्ग-जम्मूतवी फेस्टिवल स्पेशल, कोविड-19 पार्सल स्पेशल ट्रेन आदि ट्रेनों का आवागमन अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन तक ही रहेगा।

chat bot
आपका साथी