नागरिक अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में वर्षों से स्टाफ की कमी

नागरिक अस्पताल छावनी स्वास्थ्य मंत्रालय से सृजित 295 पद के सापेक्ष महज 140 की ही तैनाती है। रिक्त पदों से सबसे अधिक समस्या आप्रेशन के समय सर्जन को हो रही है। आप्रेशन थियेटर में सहायक (ओटीए) के तौर पर 10 की तैनाती की बजाय मात्र 3 के सहारे ही मरीजों का आप्रेशन हो रहा है। ऐसे में आप्रेशन थियेटर में सहायकों पर काम का वर्कलोड बढ़ता जा रहा है और साप्ताहिक अवकाश के लाले पड़ गए है। वर्षो से रिक्त चल रहे पदों को भरने के लिए प्रिसिपल मेडिकल आफिसर कार्यालय (पीएमओ) से इसे भरे जाने के स्वास्थ्य मुख्यालय पंचकूला को पत्र लिखा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Aug 2020 07:10 AM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 07:10 AM (IST)
नागरिक अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में वर्षों से स्टाफ की कमी
नागरिक अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में वर्षों से स्टाफ की कमी

- स्टाफ की कमी के चलते मरीजों की नहीं हो रही ठीक ढंग से देखभाल

- स्वास्थ्य मुख्यालय से 10 पद सजृत हैं, जबकि तैनाती मात्र तीन ओटीए की

फोटो : 26

जागरण संवाददाता, अंबाला :

नागरिक अस्पताल छावनी में स्वास्थ्य मंत्रालय से सृजित 295 पद के सापेक्ष महज 140 की ही तैनाती है। रिक्त पदों से सबसे अधिक समस्या ऑपरेशन के समय सर्जन को हो रही है। ऑपरेशन थियेटर में सहायक (ओटीए) के तौर पर 10 की तैनाती की बजाय मात्र 3 के सहारे ही मरीजों का ऑपरेशन किया जा रहा है। ऐसे में ऑपरेशन थियेटर में सहायकों पर काम का वर्कलोड बढ़ता जा रहा है। वर्षो से रिक्त चल रहे पदों को भरने के लिए प्रिसिपल मेडिकल आफिसर कार्यालय (पीएमओ) की ओर से इन्हें भरे जाने के लिए स्वास्थ्य मुख्यालय पंचकूला को पत्र लिखा गया है। 62 में से 28 स्टाफ नर्स कर रही काम

स्वास्थ्य मुख्यालय पंचकूला से नागरिक अस्पताल छावनी के लिए 90 स्टाफ नर्स के पद बनाए गए हैं। वर्तमान में सिर्फ 28 स्टाफ नर्स के भरोसे अस्पताल में मरीजों को दवा और टीका लगाया जा रहा है। अस्पताल में नहीं है प्लास्टर टेक्नीशियन

अस्पताल में हड्डी टूटने पर पहुंचने वाले मरीजों का एक्स-रे तो हो जाता है, लेकिन प्लास्टर टेक्नीशियन का काम अनाड़ी हाथों में है। अस्पताल में प्लाटर अकुशल कर्मियों से कराया जा रहा है। 11 सफाई कर्मियों का टोटा

अस्पताल में साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए 15 स्वीपर के पद बनाए गए हैं, यहां मात्र 4 के भरोसे पूरे अस्पताल की सफाई व्यवस्था है। ऐसे में जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा रहता है। 18 वार्ड सर्वेंट की कमी

छावनी के सरकारी अस्पताल में वार्ड में मरीजों की देखरेख करने के लिए 26 वार्ड सर्वेंट का पद सृजित किए गए हैं। सजृत पदों की बजाय मात्र 8 ही वार्ड सर्वेंट हैं। 18 वार्ड सर्वेंट की कमी होने से मरीजों को समय पर सुविधा नहीं मिल रही। वर्जन

अस्पताल में खाली चल रहे पदों पर नियुक्ति करने अथवा दूसरे स्थान से ट्रांसफर करके स्टाफ भेजे जाने के लिए पंचकूला मुख्यालय को पत्र लिखा गया है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तरीय जिम्मेदार अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। जल्द ही रिक्त पदों पर स्टाफ नियुक्त होने की उम्मीद है।

डा. राकेश सहल, पीएमओ छावनी।

chat bot
आपका साथी