नीरज, भारती, संध्या के श्लोकोच्चारण रहे सबसे बेहतर

सनातन धर्म कॉलेज छावनी के संस्कृत विभाग की एसोसिएट प्रो. डॉ. उमा की शष्टिपूर्ति हेतु सप्तदिवसीय कार्यक्रम का समापन हुआ। संगीत विभाग द्वारा सितारवाद्न और गायनोत्सव के अलावा काव्य सम्मेलन हुआ। इसमें प्राध्यापकों और मुख्यातिथि डॉ. उमा शर्मा ने काव्यपाठ किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 10:30 AM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 10:30 AM (IST)
नीरज, भारती, संध्या के श्लोकोच्चारण रहे सबसे बेहतर
नीरज, भारती, संध्या के श्लोकोच्चारण रहे सबसे बेहतर

जागरण संवाददाता, अंबाला : सनातन धर्म कॉलेज छावनी के संस्कृत विभाग की एसोसिएट प्रो. डॉ. उमा की शष्टिपूर्ति हेतु सप्तदिवसीय कार्यक्रम का समापन हुआ। संगीत विभाग द्वारा सितारवाद्न और गायनोत्सव के अलावा काव्य सम्मेलन हुआ। इसमें प्राध्यापकों और मुख्यातिथि डॉ. उमा शर्मा ने काव्यपाठ किया। प्राचार्य डॉ. राजिद्र राणा ने बताया कि आखिरी दिन 30 दिवसीय मानवाधिकार कोर्स का समापन हुआ। श्लोकोच्चारण में नीरज, भारती और संध्या क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रही। कथावाचन में पूनम, श्रुति, काजल व समूहगीत प्रतियोगिता में पायल, प्राची, पूनम, ललिता का दल प्रथम और लिपिका, श्रुति, अंशुल, प्रियंका और सिमरन का दल द्वितीय व गुरलीन और ऋतु का दल तृतीय रहा। भाषण प्रतियोगिता में लिपिका प्रथम, आस्था शर्मा द्वितीय और भावप्रदर्शन प्रतियोगिता में शिवानी बंसल, अभिनव शर्मा और राहुल प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे। पीपीटी में ललिता, आस्था शर्मा, पूनम व लघुनाटक प्रतियोगिता में आस्था, नैंसी, अनुज, अमित, रमन ने पहला, नीरज की टीम ने दूसरा, शालिनी की टीम ने तीसरा स्थान। भित्ति निर्माण प्रतियोगिता में पूनम, अभिनव और ऋतु रानी एवं पायल प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे। मुख्यातिथि हरियाणा संस्कृत अकादमी के निदेशक डॉ. सोमेश्वर शर्मा ने विजेताओं को बधाई दी। जबकि प्राचार्य विष्णु शर्मा विशिष्ट अतिथि रहे। संस्कृत साहित्य परिषद की अध्यक्ष डॉ. उमा शर्मा के सौजन्य से कार्यक्रम हुआ।

chat bot
आपका साथी