रोडवेज की लॉरी में पहले दिन टूटे नियम, बिना थर्मल स्केनिग के यात्रा

रोडवेज की लॉरी में पहले ही दिन नियम टूटते नजर आये। थर्मल स्केनिग के नाम पर केवल फॉरमिल्टी हुई यात्रियों को बिना स्केनिग के यात्रा करवाई गई। यात्री अपनी मर्जी से उतरते व चढ़ते दिखाई दिये। यह पूरा नजारा दैनिक जागरण टीम को बस अड्डे पर जाकर दिखाई दिया। सरेआम नियमों की धज्जियां उड़ती दिखी। हालांकि गाइड लाइन के मुताबिक अड्डे पर स्टाफ को सख्त आदेश दिये गये लेकिन वह भी एक तरफ बैठकर देखते रहे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Aug 2020 07:20 AM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 07:20 AM (IST)
रोडवेज की लॉरी में पहले दिन टूटे नियम, बिना थर्मल स्केनिग के यात्रा
रोडवेज की लॉरी में पहले दिन टूटे नियम, बिना थर्मल स्केनिग के यात्रा

फोटो-28 से 30 तक

-स्केनिग के नाम पर बस अड्डे पर हुई औपचारिकता, दिल्ली से आने वाले यात्रियों को भी बिना जांच के जाने दिया

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : रोडवेज की लॉरी में पहले ही दिन नियम टूटते नजर आए। थर्मल स्केनिग के नाम पर केवल औपचारिकता हुई, यात्रियों को बिना स्केनिग के यात्रा करवाई गई। यात्री अपनी मर्जी से उतरते व चढ़ते दिखाई दिये। यह पूरा नजारा दैनिक जागरण टीम ने बस अड्डे पर जाकर देखा। सरेआम नियमों का उल्लंघन होता रहा। हालांकि गाइडलाइन के मुताबिक अड्डे पर स्टाफ को सख्त आदेश दिये गये, लेकिन वह भी एक तरफ बैठकर देखते रहे। दिल्ली से आने वालों की भी नहीं हुई स्केनिग

छावनी बस अड्डे पर दिल्ली से आने वाले यात्रियों की भी थर्मल स्केनिग नहीं हुई। केवल रजिस्टर में उनका नाम व मोबाइल नंबर दर्ज कर भेज दिया गया। इस लापरवाही के चलते संक्रमण फैलने का खतरा है। बस अड्डे पर बहुत से यात्री ऐसे थे जो बिना मास्क के घुम रहे थे। कई यात्री ऐसे थे, जिन्होंने मुंह ढकने की बजाय गले में ही कपड़ा डाला हुआ था। ऐसे यात्रियों को भी किसी ने नहीं टोका। इसलिए पूरी सवारी बिठाने का लिया फैसला

दरअसल, पंजाब की तर्ज पर हरियाणा में भी रोडवेज बसों की 52 सीटों पर यात्रियों को सफर करवाने का निर्णय लिया गया है। जबकि कोरोना के कारण 14 मई से अधिकतम 30 सवारियां लेकर बसें चल रही थी। दरअसल, कोरोना के चलते रोडवेज के लगातार घाटे और यात्रियों को निर्धारित स्थानों पर आने-जाने में परेशानी को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। यहां तक मिनी बस की 32 सीटों पर यात्रियों को यात्रा करवाने के आदेश हैं। वर्कशॉप में बसों को किया सैनिटाइज

उधर, डिपो वर्कशॉप में पहले बसों की वॉशिग उसके बाद उन्हें सैनिटाइज किया जा रहा है। इस प्रक्रिया के बाद बसों को मार्गों पर भेजा गया। बता दें रोडवेज ने इस समय 70 बसों को ऑनरूट किया है। यात्रा के दौरान चालक-परिचालक दोनों को मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करने के आदेश हैं। ऐसी बात नहीं है थर्मल स्केनिग के बाद ही यात्री को बस में बिठाया गया है। इसके अलावा दिल्ली की तरफ से आने वाले यात्रियों की सूची को जिला प्रशासन को दी जाती है। उसके बाद वह ही इसमें संज्ञान लेते हैं। इसके अलावा अड्डों पर चेक करवाया जायेगा।

-संजय रावल, ट्रैफिक मैनेजर, अंबाला।

chat bot
आपका साथी