दस साल से खस्ताहाल सड़क, न मंत्री ने सुनी और न ही अधिकारियों ने, नेताओं की एंट्री बैन की

संवाद सहयोगी नारायणगढ़ तीन किलोमीटर की लिक रोड कोहड़ा भुरेवाला-फतेहपुर की 10

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Jul 2022 11:53 PM (IST) Updated:Mon, 04 Jul 2022 11:53 PM (IST)
दस साल से खस्ताहाल सड़क, न मंत्री ने सुनी और न ही अधिकारियों ने, नेताओं की एंट्री बैन की
दस साल से खस्ताहाल सड़क, न मंत्री ने सुनी और न ही अधिकारियों ने, नेताओं की एंट्री बैन की

संवाद सहयोगी, नारायणगढ़ :

तीन किलोमीटर की लिक रोड कोहड़ा भुरेवाला-फतेहपुर की 10 साल से न बनने पर मजबूरन ग्रामीणों ने गांव के बाहर चेतावनी बोर्ड लगाकर किसी भी मंत्री, विधायक का गांव में घुसने का प्रतिबंध लगाया। ग्रामवासियो ने पिछले कई साल से लगातार मौजूदा विधायक,पूर्व विधायक, शिक्षा मंत्री, पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी व एसडीएम को शिकायत शिकायत तक दे चुके हैं, लेकिन हालात नहीं सुधरे।

गांव फतेहपुर के मास्टर सिंह राज, पूर्व सरपंच मदनलाल, डाक्टर रामकुमार, बलविद्र सिंह, आनंद, राकेश, महिपाल, नरेश, सोनू, रजनीश, जसविद्र, बलकार, प्रदीप, जगननाथ, राजकुमार आदि ने पिछले कई साल से लगातार स्थानीय एसडीएम, पीडब्ल्यूडी विभाग के कनिष्ठ अभियंता से लेकर कार्यकारी अभियंता, पूर्व मंत्री एवं विधायक, मौजूदा विधायक व शिक्षा मंत्री तक शिकायत तक दें चुके हैं। उन्होंने बताया कि स्टेट हाइवे चंडीगढ़-देहरादून के रोड से लगते गांव कोहड़ा भूरेवाला बस स्टैड से लेकर 3 किलोमीटर की लिक रोड की हालात बहुत खस्ता है। यह सड़क कई सालो सें नहीं बनी है। इस रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं। इसी रोड पर एक प्राइवेट स्कूल व दो राजकीय स्कूल हैं। स्कूलों में जाने वाले बच्चे गांव भूरेवाला, फतेहपुर, नगोली, कोहड़ा, वासलपुर, छोटी कोहड़ी के स्कूली बच्चे साइकिलों व पैदल इस खस्ता सड़क से गुजर कर जाते हैं। बरसातों के दिनो में इस सडक की हालात ओर दायनीय बन जाती है, जिसके कारण बच्चों के हादसे होते रहते हैं। यहां तक गांव फतेहपुर व कोहड़ा के लोगों को बाहर आने जाने के लिये बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इसी रोड के किनारे कुछ रिहायशी मकान भी बने हुए है नाले आदि न होने पर परेशानी ज्यादा उठानी पड रही है। यहा तक सभी ने हमे झुठे अश्वासन ही दिये हैं। गांववासियो का कहना है कि हमने सभी जगह शिकायत देने के बाद 10 साल में यह सड़क न बनने के कारण हमें मजबूर होकर यह कदम उठना पडा कि किसी भी पार्टी का विधायक,मंत्री का गांव में प्रतिबंध है।

chat bot
आपका साथी