प्रभु रथ पर हुए सवार नगाड़ा बाज रहा..पर झूमे उठे श्रद्धालु

श्री दिगंबर जैन सभा छावनी की ओर से भगवान महावीर स्वामी जी की जन्म जयंती के अवसर पर गुड बाजार मंदिर से विशाल रथ यात्रा निकाली गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Apr 2019 07:00 AM (IST) Updated:Thu, 18 Apr 2019 07:00 AM (IST)
प्रभु रथ पर हुए सवार नगाड़ा बाज रहा..पर झूमे उठे श्रद्धालु
प्रभु रथ पर हुए सवार नगाड़ा बाज रहा..पर झूमे उठे श्रद्धालु

जागरण संवाददाता, अंबाला : श्री दिगंबर जैन सभा छावनी की ओर से भगवान महावीर स्वामी जी की जन्म जयंती के अवसर पर गुड बाजार मंदिर से विशाल रथ यात्रा निकाली गई। बैंड बाजे, नगाड़ों एवं हाथियों की झांकियों के संग यह यात्रा विभिन्न बाजारों से होकर गुजरी। मीरापुर के महाराज बैंड की धुन व भजनों पर श्रद्धालु व विभिन्न स्कूलों के छात्र झुमे हुए गुजरे। वहीं, प्रभु रथ पर हुए सवार नगाड़ा बाज रहा..व मंत्र नवकार हमें प्राणों से प्यारा..व एक बुढि़या की लुटिया गजब कर गई..आदि भजनों से बाजारों का माहौल भक्तिमय हो उठा। यात्रा में भगवान का ख्वासी नितिन जैन, सारथी अनिल जैन, कुबेर विवेक जैन और भगवान को चवर डोलने का सौभाग्य शेखर जैन को प्राप्त हुआ। जैन फेलोशिप क्लब के सदस्यों ने निकलसन रोड पर यात्रा का स्वागत किया और श्रद्धालुओं में ठंडे पेय पदार्थो का वितरण किया। इस मौके पर श्री दिगम्बर जैन सभा के अध्यक्ष दिनेश जैन, संरक्षक इंद्र कुमार जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुशील जैन, उपाध्यक्ष हेम चन्द जैन, उपाध्यक्ष सुनील जैन, महामंत्री विजय जैन, कोषाध्यक्ष राकेश जैन, संयोजक नीरज जैन, जैन ग‌र्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वरिष्ठ मनैजेर अरविद जैन, लार्ड महावीर जैन स्कूल के वरिष्ठ मैनेजर के जैन आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी