ओवरब्रिज के नीचे क्विक रिएक्शन टीम और ऊपर बस चालक से बदमाश छीन ले गए 80 हजार

जिले में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद हैं और वे सरेआम लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। अंबाला कैंट फ्लाईओवर के नीचे शनिवार अलसुबह कुछ बदमाशों ने एक प्राइवेट बस चालक को पीटकर उससे करीब 80 हजार रुपये छीन लिए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Aug 2020 07:59 AM (IST) Updated:Sun, 23 Aug 2020 07:59 AM (IST)
ओवरब्रिज के नीचे क्विक रिएक्शन टीम और ऊपर बस चालक से बदमाश छीन ले गए 80 हजार
ओवरब्रिज के नीचे क्विक रिएक्शन टीम और ऊपर बस चालक से बदमाश छीन ले गए 80 हजार

जागरण संवाददाता, अंबाला : जिले में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद हैं और वे सरेआम लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। अंबाला कैंट फ्लाईओवर के नीचे शनिवार अलसुबह कुछ बदमाशों ने एक प्राइवेट बस चालक को पीटकर उससे करीब 80 हजार रुपये छीन लिए। इतना ही नहीं इन लोगों ने बस के शीशे तक तोड़ दिए। हादसे से बस में बैठी सवारियां सहम गई और बस छोड़कर इधर-उधर चली गई। वारदात दिल्ली-अंबाला हाईवे ओवरब्रिज पर हुई। पड़ाव थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि ओवरब्रिज के नीचे ही क्विक रिएक्शन टीम (क्यूआरटी) की भी ड्यूटी रहती है।

पुलिस को दी शिकायत में हरि सिंह निवासी गांव रोपी थाना पधर जिला मंडी हिमाचल प्रदेश ने बताया कि वह दिल्ली में रहने वाले व्यक्ति की वोल्वो बस का चालक है। 21 अगस्त को दिल्ली से रात दस बजे बस लेकर लुधियाना के चला था। अल सुबह करीब साढ़े तीन बजे अंबाला कैंट फ्लाईओवर के ऊपर पहुंचा तो यहां पर बस का टायर पंक्चर हो गया। उसने बस को साइड में लगाया और टायर बदलने लगा। जैक लगाकर टायर बदल ही रहा था कि इसी दौरान एक युवक आया और उसने पूछा कि क्या हुआ। उसने बताया कि टायर पंक्चर हो गया और उसे बदल रहा हूं।

युवक ने फिर पूछा कि कहां तक जाना है। उसने बताया कि बस लुधियाना तक जाएगी। इसके बाद युवक ने कॉल कर अपने दो-तीन साथियों को बुला लिया। युवकों ने आते ही हमला कर दिया। जिस रॉड से वह टायर बदल रहा था उसी से उसे बुरी तरह से पीटा। उसने बताया कि उसके पास करीब 80 हजार रुपये थे जो इन बदमाशों ने छीन लिए और फरार हो गए। इसके बाद उसने एक सवारी से मोबाइल लेकर जानकर अंकुश कुमार वासी काकरू बुलाया। वह मौके पर पहुंचा और उसे लेकर अंबाला कैंट के नागरिक अस्पताल पहुंचा। पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि बस में सवार करीब 20-25 सवारियों में अधिकांश बस पंक्चर होने के बाद 500 मीटर दूर बस अड्डे जाकर दूसरी बस से गंतव्य की ओर रवाना हो गई।

chat bot
आपका साथी