क्वालिटी कंट्रोल इंस्पेक्टर व सहायक को भेजा जेल

पांच हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कृषि विभाग के क्वालिटी कंट्रोल इंस्पेक्टर प्रवीन व सहायक शुभम को पुलिस कोर्ट में पेशकर दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 08:38 AM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 08:38 AM (IST)
क्वालिटी कंट्रोल इंस्पेक्टर व सहायक को भेजा जेल
क्वालिटी कंट्रोल इंस्पेक्टर व सहायक को भेजा जेल

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर

पांच हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कृषि विभाग के क्वालिटी कंट्रोल इंस्पेक्टर प्रवीन व सहायक शुभम को पुलिस कोर्ट में पेशकर दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया।

बता दें अंबाला के मटेहड़ी शेखां में स्थित बीज व पेस्टीसाइड की दुकान मैसर्ज शिवराज पेस्टीसाईड के बकनौर निवासी मोहित ने एसपी विजिलेंस सुरेश कौशिक को शिकायत देकर बताया था कि 25 नवंबर को कंट्रोल इंस्पेक्टर ने उनकी दुकान का निरीक्षण किया था। आरोप है सारे दस्तावेज पूरे होने के बाद भी उन्होंने कुछ खामियां दिखा दी थी।

आरोप है कि अधिकारी ने नोटिस न भेजने व खामियां को सही बताने की एवज में उससे पांच हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। इससे परेशान होने के बाद उसने इसकी शिकायत विजिलेंस को की। इसके बाद एसपी विजिलेंस ने रेड डालकर उन्हें रिश्वत पैसे लेते हुए रंगेहाथों दबोच लिया था।

chat bot
आपका साथी