फ्रॉड के केस में पंजाब पुलिस की बिजलपुर में दबिश, आरोपित फरार

करोड़ों रुपये के फ्रॉड में आरोपितों की तलाश में आई पंजाब पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Sep 2019 08:02 AM (IST) Updated:Sun, 01 Sep 2019 08:02 AM (IST)
फ्रॉड के केस में पंजाब पुलिस की बिजलपुर में दबिश, आरोपित फरार
फ्रॉड के केस में पंजाब पुलिस की बिजलपुर में दबिश, आरोपित फरार

संवाद सहयोगी, मुलाना

करोड़ों रुपये के फ्रॉड में आरोपितों की तलाश में आई पंजाब पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा। दबिश की सूचना लीक हो गई, जिसके चलते आरोपित पहले ही फरार हो गए। एक कंपनी में निवेश के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी के आरोप में कंबाला मोहाली तहसील फतेहगढ़ में 420, 406 और 120बी का केस दर्ज है। इस मामले में पंकज शर्मा निवासी मोहाली, सुरेंद्र धीमान निवासी फतेहगढ़ साहिब, प्रीतम सिंह न विासी जोगीमाजरा शाहाबाद जिला कुरुक्षेत्र, दलेर मेहता निवासी जीरकपुर, सौरभ चौहान निवासी बिजलपुर और रणधीर सिंह निवासी मधुबन कॉलोनी नेहरू पार्क अमरपुर इलाहाबाद यूपी शामिल हैं। उक्त लोगों के खिलाफ जसवंत कौर निवासी कंबाला मोहाली तहसील फतेहगढ़ पंजाब ने मामला दर्ज करया। यह है मामला

सुरेंद्र धीमान ने जसवंत कौर को लालच दिया कि वह एक कंपनी आरपी पैरिड ग्रुप को जानता है। इस कंपनी में निवेश चार साल में दोगुना हो जाता है। पहले तो जसवंत कौर ने मना कर दिया, लेकिन बाद में वह सुरेंद्र की बातों में आ गई। आरोपित ने कई बार कंपनी के उच्चाधिकारियों से भी मिलवाया। यही नहीं महिला को पंकज शर्मा सहित अन्य से भी मिलवाया। महिला इनकी बातों में आ गई, जिसने 31 अगस्त 2017 को 2.76 करोड़ रुपये दे दिए। कुछ साल बाद उसने अपने रुपये मांगे तो टालमटोल करने लगे। इस दौरान उसे कुछ चेक दिए, जो बाउंस हो गए। बताया जाता कि एक आरोपित मुलाना के एक गांव के शिक्षण संस्थान का चेयरमैन है। पंजाब पुलिस ने दबिश दी थी : एसएचओ

मुलाना थाना प्रभारी हरभजन सिंह ने कहा कि रात में पंजाब पुलिस ने बिजलपुर गांव में सौरभ चौहान के घर पर रेड की थी, लेकिन वह वहां नहीं मिला। इन लोगों पर 420, 406 व 120 बी के धारा के तहत पंजाब में मामला दर्ज हैं।

chat bot
आपका साथी