प्राइवेट तकनीशियन भी छुट्टी पर, बंद रहा एक्स-रे रूम

नागरिक अस्पताल छावनी में बुधवार एक्स-रे रूम बंद होने के कारण मरीजों को परेशानी उठानी पड़ी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 May 2019 08:40 AM (IST) Updated:Fri, 24 May 2019 06:25 AM (IST)
प्राइवेट तकनीशियन भी छुट्टी पर, बंद रहा एक्स-रे रूम
प्राइवेट तकनीशियन भी छुट्टी पर, बंद रहा एक्स-रे रूम

जागरण संवाददाता, अंबाला: नागरिक अस्पताल छावनी में बुधवार एक्स-रे रूम बंद होने के कारण मरीजों को परेशानी उठानी पड़ी। सरकारी रेडियोग्राफर पहले ही पंद्रह दिन की छुट्टी पर गया हुआ है। अस्पताल के सीटी स्कैन से जो प्राइवेट तकनीशियन की जिम्मेदारी लगाई गई थी वो भी एक दिन की छुट्टी पर चला गया। स्थिति यह रही कि अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के अलावा ओपीडी व अस्पताल के वार्डाें में दाखिल मरीजों के भी एक्स-रे नहीं हो सके। सुबह से दोपहर तक एक्स-रे करवाने के लिए मरीज इधर से उधर भटकते रहे। ओपीडी ब्लॉक में मरीजों व तीमारदार को रजिस्ट्रेशन काउंटर से लौटा गया। आखिर में अस्पताल के अंदर लाखों की मशीन के बावजूद मरीजों को सुविधा ना मिलने पर उन्हें प्राइवेट अस्पताल व सेंटर पर जाकर अपने एक्स-रे करवाने पड़े। स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी बनती है कि रेडियोग्राफर की कमी है तो उसे जल्द से जल्द पूरा करना चाहिए। केवल एक रेडियोग्राफर के सहारे काम चलाकर मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। बता दें कि अस्पताल में रेडियोग्राफर की तीन पोस्ट लंबे समय से खाली पड़ी है।

chat bot
आपका साथी