पुलिस आ‌र्ब्जवर ने पोलिग बूथों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को मीटिग में दिए दिशा-निर्देश

जागरण संवाददाता, अंबाला : भारत निर्वाचन चुनाव आयोग की ओर से आसाम राज्य से आइपीएस उप-महानिरीक्षक विजि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Apr 2019 06:30 AM (IST) Updated:Mon, 29 Apr 2019 06:30 AM (IST)
पुलिस आ‌र्ब्जवर ने पोलिग बूथों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को मीटिग में दिए दिशा-निर्देश
पुलिस आ‌र्ब्जवर ने पोलिग बूथों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को मीटिग में दिए दिशा-निर्देश

जागरण संवाददाता, अंबाला : भारत निर्वाचन चुनाव आयोग की ओर से आसाम राज्य से आइपीएस उप-महानिरीक्षक विजिलेंस एवं एंटी करप्शन एमआइ मोंडल को अंबाला और कुरुक्षेत्र लोकसभा चुनावों के चलते पुलिस आ‌र्ब्जवर नियुक्त किया गया है। उन्होंने चुनावों को लेकर रविवार को अंबाला पहुंचकर पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिग की। उन्होंने इस दौरान सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों से समीक्षा भी की। इसके बाद उन्होंने जिले में कई चुनाव पोलिग बूथों का भी निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व अन्य प्रबंधों को लेकर दिशा-निर्देश दिए।

अंबाला व कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र के अधीन कुल 18 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र है जिनमें से अंबाला में 4, पंचकूला के 2, यमुनानगर के 4, कैथल के 4, कुरुक्षेत्र के 4 क्षेत्र शामिल है। पुलिस आ‌र्ब्जवर ने एक-एक कर इन सभी विधानसभा क्षेत्रों का निरीक्षण कर वहां संबंधित पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिग की। इसी कड़ी में एमआइ मोंडल अंबाला में पहुंचे और पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा कर्मियों के साथ मीटिग की। उन्होंने समीक्षा मीटिग में निर्देश दिए कि चुनाव के दौरान आतंरिक और बाहरी पुलिस सुरक्षा बनाए रखना पुलिस का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सभी अंतरराज्यीय व जिले के अंदर आतंरिक नाकेबंदी करके अवैध शराब, अवैध हथियार, नकदी इत्यादि की तस्करी करने वालों पर शिकंजा कसे ताकि चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण हो सके। सभी संदिग्ध वाहन, किसी भी प्रकार अफवाह फैलाने वालों की जांच, लोगों को भ्रमित करने वाले, शरारती तत्वों पर निगरानी रखने, बस अड्डे, रेलवे स्टेशन, ढाबे, धर्मशाला, होटल, टैक्सी स्टैंड, सरायं, माल, बाजार, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों के अलावा घुमतू जाति के लोग जो हाल ही में झुग्गी-झोपड़ियों में आकर रहने लगे हो, उनकी गहनता से जांच करने के आदेश दिए। इस दौरान उन्होंने, नारायणगढ़, शहजादपुर, बराड़ा व अंबाला में कई पोलिग बूथों पर जाकर सुरक्षा व्यवस्थाओं व अन्य प्रबंधों का जायजा लिया।

chat bot
आपका साथी