बॉक्सिग मुकाबले के दौरान पंच से खिलाड़ी चोटिल

वार हीरोज स्टेडियम छावनी में चल रहे खेल महाकुंभ में बॉक्सिग प्रतियोगिता के दौरान नारायणगढ़ निवासी प्रीत छाती में मंच लगने पर चोटिल हो गया। दर्द से कराहते खिलाड़ी को स्टेडियम में प्राथमिक उपचार दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Nov 2019 07:00 AM (IST) Updated:Sat, 02 Nov 2019 07:00 AM (IST)
बॉक्सिग मुकाबले के दौरान पंच से खिलाड़ी चोटिल
बॉक्सिग मुकाबले के दौरान पंच से खिलाड़ी चोटिल

जागरण संवाददाता, अंबाला : वार हीरोज स्टेडियम छावनी में चल रहे खेल महाकुंभ में बॉक्सिग प्रतियोगिता के दौरान नारायणगढ़ निवासी प्रीत छाती में मंच लगने पर चोटिल हो गया। दर्द से कराहते खिलाड़ी को स्टेडियम में प्राथमिक उपचार दिया गया। बावजूद तबीयत में सुधार ना होने पर उसे छावनी के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां खेल उपनिदेशक अरूणकांत व अन्य कोच खिलाड़ी की देखभाल के लिए मौजूद रहे। हादसे के वक्त खिलाड़ी प्रीत 56-60 किलोग्राम भार के सेमीफाइनल मुकाबले में लड़ रहा था। सामने वाले खिलाड़ी का पंच छाती में लगने के कारण वह रिग में ही गिर पड़ा। चोटिल होने के कारण वह अपनी कैटेगिरी से भी बाहर हो गया। इसी तरह एक अन्य मुकाबले में छावनी के डीएवी स्कूल का खिलाड़ी तुषार भी पंच लगने के कारण चोटिल हो गया था। प्राथमिक उपचार के बाद वह दुरुस्त हो गया था। नारायणगढ़ निवासी प्रीत ने बताया कि पंच लगने के कारण छाती में दर्द काफी बढ़ गया था। सामने वाले खिलाड़ी का पंच ब्लॉक करते समय उसका पंच छाती में लगा। ग्लूकोज चढ़ाने के बाद खिलाड़ी को छुट्टी दे दी गई।

chat bot
आपका साथी