ट्रेन की चपेट में आकर व्यक्ति गंभीर घायल, पीजीआइ रेफर

जागरण संवाददाता, अंबाला: घसीटपुर रेलवे लाइन के निकट ट्रेन की चपेट में आकर घसीटपुर के सेक्टर-34 निवास

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Oct 2019 08:05 AM (IST) Updated:Thu, 03 Oct 2019 08:05 AM (IST)
ट्रेन की चपेट में आकर व्यक्ति गंभीर घायल, पीजीआइ रेफर
ट्रेन की चपेट में आकर व्यक्ति गंभीर घायल, पीजीआइ रेफर

जागरण संवाददाता, अंबाला: घसीटपुर रेलवे लाइन के निकट ट्रेन की चपेट में आकर घसीटपुर के सेक्टर-34 निवासी राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। लहुलूहान हालत में व्यक्ति रेलवे ट्रेक से कुछ दूरी पर लावारिस हालत में मिला। राहगीरों से सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे और प्राथमिक उपचार के लिए छावनी के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। व्यक्ति के कु़ल्हे व टांग में कई जगह फ्रेक्चर व गहरे चोटें लगने के कारण पीजीआइ रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया कि राजकुमार मजदूरी करता है। बुधवार को सुबह घर से काम के सिलसिले में निकला था। दोपहर को सूचना मिली कि वह लहुलूहान हालत में रेलवे ट्रेक के कुछ दूरी पर पड़ा हुआ है। आनन-फानन में वह मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया। उनका कहना था कि हालत देखने पर तो लग रहा है कि ट्रेन की चपेट में आया होगा। राजकुमार के पेट से नीचे का हिस्सा बूरी तरह से घायल हो चुका था। इलाका पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंची। उनका कहना था कि राजकुमार के होश आने के बाद ही असल कारण का पता चल पाएगा।

chat bot
आपका साथी