मच्छौंडा में गंदे पानी से परेशान, स्कूल नहीं जा रहे बच्चे

जागरण संवाददाता, अंबाला : छावनी के वार्ड 16 के मच्छौंडा में बारिश के पानी की निकासी नह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Sep 2018 07:16 PM (IST) Updated:Fri, 07 Sep 2018 07:16 PM (IST)
मच्छौंडा में गंदे पानी से परेशान, स्कूल नहीं जा रहे बच्चे
मच्छौंडा में गंदे पानी से परेशान, स्कूल नहीं जा रहे बच्चे

जागरण संवाददाता, अंबाला : छावनी के वार्ड 16 के मच्छौंडा में बारिश के पानी की निकासी नहीं हो रही है। सड़क पर पानी जमा हो गया है और अब घरों में पहुंचने लगा है। जोहड़ और नालियों के काले पानी को देख बच्चे स्कूल जाने से मना करते हैं।

यह समस्या बीते पांच साल से है, जिसका हल आज तक नहीं निकला।

अब 13 करोड़ की जो योजना बनी है उसका फिलहाल टेंडर ही अलॉट ही हुआ है और दो साल में यह काम पूरा होना है। ऐसे में मच्छौंडावासियों को फिलहाल अस्थायी राहत तो मिलती नजर नहीं आ रही है और समस्या के स्थायी समाधान के लिए दो साल का इंतजार करना पड़ेगा। मच्छौंडा निवासी कुल¨वद्र ¨सह, जस¨वद्र ¨सह, चेत्र ¨सह, गुर¨वद्र, विशाल, राम अवतार, गुर¨जद्र, मनीष और सरदारा ने बताया कि इस मामले की शिकायत नगर निगम से की गई थी जिसके बाद शुक्रवार दोपहर को जेसीबी मशीन मौके पर आई थी जिसने कुछ जगहों से पानी की निकासी में बाधा बन रहे रास्तों को हटाया है। इससे थोड़ी राहत जनता को मिली है लेकिन शाम को हुई झमाझम बारिश से फिर से पानी भर गया है।

chat bot
आपका साथी