लॉकडाउन में निकले घर से बाहर, पुलिस ने करवाई उठक बैठक

स्थानीय प्रशासन द्वारा सख्ती से लागू करने पर सब्जी करियाणा व दूध की दुकानें सुबह 2 घंटे खोलने के बाद पुलिस उनकी दुकानें बंद करवाई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Mar 2020 07:09 AM (IST) Updated:Fri, 27 Mar 2020 07:09 AM (IST)
लॉकडाउन में निकले घर से बाहर, पुलिस ने करवाई उठक बैठक
लॉकडाउन में निकले घर से बाहर, पुलिस ने करवाई उठक बैठक

संवाद सहयोगी, नारायणगढ़ : कोरोना वायरस महामारी को लेकर लॉकडाउन के दूसरे दिन उपमंडल नारायणगढ़ में जहां पुलिस ने सख्ती से कार्य करते हुए बिना वजह घूमते हुए बाइक सवारों को उठक बैठक करवाई और चेतावनी देकर छोड़ दिया। इसके साथ ही पुलिस ने बिना मास्क वालों को मास्क भी पहनाए। स्थानीय प्रशासन द्वारा सख्ती से लागू करने पर सब्जी, करियाणा व दूध की दुकानें सुबह 2 घंटे खोलने के बाद पुलिस उनकी दुकानें बंद करवाई। एसडीएम ने होम डिलीवरी सिस्टम व हेल्पलाइन के लिए कंट्रोल रूम खोलकर मदद के लिए नंबर जारी किये। दूसरी ओर डीएसपी अमित भाटिया को सूचना मिली थी कि भूरेवाला नाके पर तैनात पुलिस कर्मचारी ड्यूटी में लापरवाही बरत रहे हैं। इसे वेरिफाई करवाने के बाद डीएसपी इन कर्मचारियों को हटाकर वहां दूसरे कर्मचारियों को तैनात किया। संस्थाएं बांटेंगी राशन : एसडीएम

नारायणगढ़ : एसडीएम अदिति ने बताया जो कि मजदूरी से अपना घर चलाते हैं और पीला कार्ड नहीं है और न ही कोई पेंशन है, उनको संस्थाएं मदद कर रही हैं। इनके साथ प्रशासन भी जुटा है और ऐसे लोगों को हर संभव मदद दी जाएगी। राशन का पैकेट उन मजदूरों की पहचान कर के देने का काम शुरू करवा दिया गया है। लॉकडाउन को देखते हुए हमने होम डिलीवरी शुरू करने जा रहे हैं। हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया

एसडीएम अदिति ने बताया कि कंट्रोल रूम बनाया जाएगा, जिसमें हम मदद के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 01734 284008 है तथा मोबाइल नम्बर 9518602808 किया गया। यहां पर 24 घंटे ऑपरेटर रहेगा।अगर किसी को किसी तरह की शिकायत है कही पर लोग जमा है कोई बिना वजह बाहर घूम रहा है, कोई संगरोधन व्यक्ति बाहर देखा जाता है या किसी तरह की समस्या जैसे खांसी या अन्य बीमारी से वह हेल्पलाइन नंबरों से मदद मांग सकता है।

chat bot
आपका साथी